जयपुर.पुलिस ने डॉ बी लाल लैब और एबी डायनेस्टिक में सैंपल कलेक्शन का काम करने वाले कर्मचारियों को फर्जी कोरोना रिपोर्ट तैयार करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कर्मचारी अभिषेक शर्मा और निखिल आकड़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी घर-घर जाकर सैंपल लेकर कुर्ला की रिपोर्ट बदलने का काम कर रहे थे.
आरोपी लोगों से रुपए लेकर फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट व्हाट्सएप के जरिए भेजते थे. आरोपी अभिषेक अपने सहयोगी निखिल को कोरोना की रिपोर्ट भेजता था. निखिल लैब में जाकर पुरानी रिपोर्ट को गूगल पर ऑनलाइन ऐप के जरिए बदलता था. इस तरह के कारनामे के सामने आने के बाद जयपुर पुलिस अलर्ट हो गई है. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के मुताबिक कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
वर्तमान में कोरोना की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की सूचना का खुलासा करने और उनके खिलाफ पुख्ता कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी के निर्देशन में शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए सूचनाएं एकत्रित करके डॉ बी लाल लैब में सैंपल कलेक्शन का काम करने वाले कर्मचारी अभिषेक शर्मा और एबी डायनेस्टिक के कर्मचारी सैंपल कलेक्शन करने वाले निखिल आकड को गिरफ्तार किया है.