जयपुर. लालसोट में महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना शर्मा खुदकुशी मामले को लेकर भाजपा क प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने पुलिस के खिलाफ ही थाने में शिकायत दी है. शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए गोठवाल ने कहा कि यदि पुलिस महिला चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करती ही नहीं तो वो आत्महत्या नहीं करती. ऐसे में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी (Jitendra Gothwal Gave Complaint Against Police) कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
जितेंद्र गोठवाल ने लालसोट के थाने में ही तत्कालिक एसएचओ (Lalsot Female Doctor Suicide Case) अंकित शर्मा व उप अधीक्षक और जांच अधिकारी कालूराम मीणा के खिलाफ परिवाद दिया है. शुक्रवार शाम जयपुर आए गोठवाल ने इसकी जानकारी जयपुर में पत्रकारों को दी. जितेंद्र गोठवाल के अनुसार कानूनन चिकित्सक पर बिना जांच के मामला दर्ज नहीं होना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने लोगों के दबाव में चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिससे अवसाद में आकर महिला चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली.