जयपुर.प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा हुए 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक ना तो भर्ती का पैटर्न जारी किया गया और ना ही विज्ञप्ति. ऐसे में अब प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है और अब युवा सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे रहे हैं, हालांकि राज्य सरकार जल्द परीक्षा आयोजित करने का दावा कर रही है.
31000 पदों के लिए REET परीक्षा पर संशय बरकरार रीट भर्ती 2020 का पैटर्न क्या रहेगा, एक परीक्षा होगी या दो, सिलेबस क्या होगा, भर्ती की विज्ञप्ति कब जारी होगी, ऐसे कई सवाल इन दिनों प्रदेश के 11 लाख शिक्षित बेरोजगारों के जहन में उठ रहे हैं. दरअसल, सीएम अशोक गहलोत ने दिसंबर 2019 में 31 हज़ार पदों पर रीट शिक्षक भर्ती 2020 की घोषणा की थी. ये परीक्षा अगस्त-सितंबर में प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना काल की वजह से ये परीक्षा हो नहीं पाई. इस परीक्षा की अब तक ना तो विज्ञप्ति जारी हुई और ना ही पैटर्न जारी किया गया है.
पढ़ें-अच्छी पहल : स्कूलों से ड्रॉप आउट हुए प्रवासी मजदूरों के बच्चे पूरे साल ले सकेंगे Admission
प्रदेश के बेरोजगार इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. बेरोजगार संघ के संयोजक उपेन यादव ने कहा कि रीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री का रुझान कम है. फिलहाल वो राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त हैं. ऐसे में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सीएम जल्द से जल्द बेरोजगारों के हित में परीक्षा आयोजित कराएं, अन्यथा बेरोजगार 2 सितंबर को सड़कों पर उतरेंगे.
उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पहले कोरोना की वजह से लॉकडाउन हो गया. इसके बाद बीजेपी के द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने वाला कोरोना आ गया, लेकिन अब राज्य सरकार तैयार है. अब जल्द ही बेरोजगारों के लिए नौकरी की व्यवस्था की जाएगी. कांग्रेस ये नहीं मानती कि आम जनता की शॉर्ट मेमोरी होती है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं, उन वादों पर खरा उतरेगी.
पढ़ें-सभी धड़ों को साधते हुए बनानी होगी डोटासरा को नई कार्यकारिणी, कार्यकारी अध्यक्ष का फार्मूला भी हो सकता है लागू
बता दें कि भर्ती का पैटर्न और विज्ञप्ति जारी होने के बाद भी परीक्षा करवाने में कम से कम 3 महीने का समय चाहिए. साथ ही वर्तमान में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इस साल परीक्षा होने पर संशय बना हुआ है.