जयपुर.रेल प्रशासन की ओर से अजमेर मंडल के मावल-भीमाना रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के लिए 17 दिसंबर से 18 जनवरी 2020 तक इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया था. जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. दोहरीकरण कार्य को आगामी सूचना तक स्थगित किया गया है.
इंटरलॉकिंग ब्लॉक स्थगित होने से सभी रेल सेवाएं निर्धारित समय पर संचालित होगी, अजमेर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के चलते 74 रेल सेवाओं को रद्द, आंशिक रद्द, मार्ग परिवर्तित और रेगुलेट किया गया था. जिसे आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. रेलवे यातायात वापस सुचारू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
पढ़ेंः जयपुर: पुनर्गठन में संशोधन पर रोक के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्य सरकार
बता दें कि अजमेर मंडल के मावल-भीमाना रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 30 रेल सेवाओं को रद्द किया गया था. इसके साथ ही 6 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द, 38 रेल सेवाओ के मार्ग परिवर्तित और 3 रेल सेवाओं को रेगुलेट किया गया था.
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य के चलते रेलवे यातायात प्रभावित-
रेलवे प्रशासन की ओर से बीकानेर मंडल के रेवाड़ी-हिसार रेल खंडों के मध्य स्थित चरखी-दादरी स्टेशन पर मरम्मत कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य के चलते बीकानेर मंडल के रेवाड़ी-हिसार रेल खंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 54751 रेवाड़ी-श्रीगंगानगर सवारी गाड़ी 22 दिसंबर को रेवाड़ी से अपने निर्धारित समय से 1 घंटा देरी से प्रस्थान करेगी.