जयपुर. प्रदेश में शिक्षक भर्ती 2018 को लेकर उपजे विवाद पर पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी नेता मदन दिलावर की ओर से आए बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मदन दिलावर आग लगाने के लिए कुख्यात है. पार्टी को ऐसे नेताओं पर एक्शन लेना चाहिए. वहीं डोटासरा ने किसान के लिए लाए गए कानून में एमएसपी की अनिवार्यता नहीं होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
शिक्षक भर्ती 2018 के अनारक्षित वर्ग की 1167 सीटों को एसटी वर्ग से भरने के लिए डूंगरपुर-खेरवाड़ा में 4 दिन से चल रहा उपद्रवियों का तांडव सोमवार को शांत हो गया. हालांकि विपक्ष के नेताओं का सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना जारी है. इस क्रम में हाल ही में बीजेपी नेता मदन दिलावर ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मदन दिलावर आग लगाने के लिए कुख्यात है. जब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान आया कि जनरल की सीट की जो बची हुई रिक्तियां है, उसमें एसटी का व्यक्ति मौजूदा कानून के आधार पर नौकरी नहीं ले सकता तो कटारिया का बयान माने या दिलावर का.