जयपुर.सवाई माधोपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के प्रदर्शन (Dotasra on protest against Priyanka Gandhi) को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान की अतिथि देवो भव की परंपरा के विपरीत बताया है. पीसीसी चीफ डोटासरा ने भाजपा का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि ऐसे नेता को बीजेपी से बर्खास्त कर देना चाहिए. डोटासरा ने कहा कि विमंदित बालिका से हुए दुष्कर्म से भी घृणित है इस घटना पर राजनीतिक रोटियां सेकना.
डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की घटना के बाद अब आने वाले समय में कांग्रेस भी बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की प्रदेश आगमन पर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का विरोध कर राजस्थान में बीजेपी गलत परंपरा को पनपा रही है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस अलवर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय मानती है और हमारी सरकार दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे डालेगी, लेकिन बीजेपी का ऐसे मामलों पर राजनीति किया जाना ठीक नहीं है.
गोविंद सिंह डोटासरा का बयान पढ़ें:अलवर मूक बधिर किशोरी मामला : सांसद किरोड़ी मीणा स्टूडेंट्स के साथ प्रियंका गांधी का घेराव करने पहुंचे, कही यह बड़ी बात...
आपको बता दें कि अलवर में विमंदित नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और उसे पुलिया के नीचे फेंक जाने के मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने प्रियंका गांधी के खिलाफ यह कहते हुए प्रदर्शन किया कि जब वह उत्तर प्रदेश में महिलाओं के हितों की बात करती हैं तो फिर वह कांग्रेस शासित राजस्थान में चुप्पी क्यों साध रही हैं. यही कारण था कि आज किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर में प्रियंका गांधी जिस होटल में ठहरी थी उसके बाहर जाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें एक किलोमीटर पहले रोक दिया. लेकिन मीणा के कुछ समर्थक होटल के ठीक सामने तक पहुंच गए थे.
पढ़ें:अलवर मूक बधिर किशोरी रेप मामला : पूनिया ने गहलोत के मार्च 2017 के ट्वीट पर रिट्वीट कर किया पलटवार, शुरू हुई नई चर्चा..
अब अलवर की घटना को लेकर भाजपा और किरोड़ी लाल मीणा के प्रियंका गांधी के घेराव पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष आग बबूला हो गए हैं. आगे से भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का भी इसी तरीके से विरोध करने की बात कर रहे हैं.