राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डोटासरा का गजेंद्र सिंह को चैलेंज, गीदड़ भभकी न दें, करें मानहानि का मुकदमा - वॉइस सैम्पल का मामला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच पिछले लम्बे समय से तीखी बयानबाजी जारी है. वॉइस सैम्पल देने की मांग को लेकर बात मान​हानि के मुकदमे तक पहुंच गई. अब डोटासरा ने शेखावत को चैलेंज दिया है कि वे गीदड़ भभकी न दें, मान​हानि का मुकदमा दायर करें.

Dotasra challenge Gajendra Singh Shekhawat to file defamation case if have guts
डोटासरा का गजेंद्र सिंह को चैलेंज, कहा,गीदड़ भभकी न दें, करें मानहानि का मुकदमा

By

Published : Aug 18, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 11:49 PM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सीकर जिले से आते हैं. भले ही दोनों नेता एक ही जिले से आते हों, लेकिन परस्पर विरोधी बयानों से दोनों के बीच राजनीतिक दूरियां इतनी बढ़ गई हैं कि मामला मानहानि तक पहुंच गया है.

हाल ही उदयपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर वॉइस सैम्पल करवाने के लगातार दिए जा रहे बयानों पर कहा था कि वो उन्हें खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने का मौका दे रहे हैं. जब यह बात डोटासरा तक पहुंची, तो उन्होंने भी केंद्रीय मंत्री को मानहानि का मुकदमा करने का चैलेंज दे (Dotasra challenge Gajendra Singh Shekhawat) दिया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि, 'शेखावत उन पर मान​हानि का मुकदमा करें. उन्हें मना कौन कर रहा है. वैसे भी अभी तो वह केंद्र में मंत्री हैं, उनके वकीलों के पैसे भी नहीं लगेंगे.'

डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शेखावत को क्यों दिया चैलेंज...

पढ़ें:डोटासरा का पलटवार, राजस्थान में उलटफेर कर CM नहीं बन सके गजेंद्र सिंह, मिटा रहे अपनी खीज

डोटासरा ने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है. अगर उसके बाद भी यह बोलना मानहानि (Dotasra ask to file defamation case) है, तो यह मानहानि सहन करने के लिए मैं तैयार हूं. डोटासरा ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत भी सीकर में जन्में हैं और शेखावटी का पानी पिया है और मैंने भी. उनकी मानहानि के मुकदमे की गीदड़ भभकी से मैं डरने वाला नहीं हूं. डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान की सेवा करने का मौका मिला, लेकिन वह न तो राजस्थान के लोगों की प्यास बुझा पा रहे हैं, न ही महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर अपनी बात रख पा रहे हैं.

पढ़ें:ये प्रकरण भाजपा के समय का, पिछली बीजेपी सरकार देती ध्यान तो ये नहीं होता आज, कांग्रेस ने तो खनन को किया बंद- डोटासरा

डोटासरा ने इसके आगे बोलते हुए कहा (Dotasra targets Gajendra Singh Shekhawat) कि पता नहीं मेरी उम्र ज्यादा है या गजेंद्र सिंह शेखावत की, लेकिन उनके बालों को देखकर लगता है कि वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं. लेकिन सीकर के पानी में तो इतनी झूठ नहीं है, गजेंद्र सिंह ने कहां से इतना झूठ बोलना सीखा, यह मेरी समझ से बाहर है.

Last Updated : Aug 18, 2022, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details