जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कटाक्ष किया है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वे आशा करते हैं कि जेपी नड्डा जयपुर आएं और टुकड़ों में बंटी भारतीय जनता पार्टी को एक करें.
उन्होंने कहा कि लेकिन जब तक पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कोई संदेश नहीं देंगे तब तक भाजपा एक होनी नहीं है. गोविंद डोटासरा ने यह भी कहा कि भाजपा अपनी प्रतिपक्ष की भूमिका ठीक से निभा नहीं पा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राजेंद्र राठौड़ का जो राजनीतिक कद है. उसके हिसाब से उन्हें उपनेता प्रतिपक्ष बनाया जाना सही नहीं है.
फिर वे इस पद को छोड़ने की धमकी देने लगे. ये जो आंतरिक कलह है और जिस तरह से भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा की जा रही है और जिस तरह से चल रहा है मैं समझता हूं कि उनके लिए अच्छा नहीं है और प्रतिपक्ष मजबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे सरकार तक नहीं आ पाएंगे. इसलिए प्रतिपक्ष मजबूत हो और एक हो. लेकिन वे रोजाना नई-नई लड़ाई लेकर आते हैं.