राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र नेता पुखराज की मौत मामले में डोटासरा का बयान सामने आया है, सुनिये क्या कहा

धरने पर बैठे छात्र नेता पुखराज की मौत को लेकर रविवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किसान हो या मजदूर, एक भी व्यक्ति की मौत हम सबके लिए दुखद है. निश्चित रूप से कांग्रेस सरकार और पार्टी यह प्रयास करेगी कि सबको साथ में लेकर लोगों के कल्याण के लिए काम करें.

जयपुर समाचार, jaipur news
छात्रनेता पुखराज की मौत पर बोले डोटासरा

By

Published : Aug 30, 2020, 7:16 PM IST

जयपुर.जोधपुर में विभिन्न मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे छात्र नेता पुखराज की मौत मामले में जारी सियासत के बीच पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का भी बयान सामने आया है. डोटासरा ने कहा है कि किसान हो या मजदूर, एक भी व्यक्ति की मौत हम सबके लिए दुखद है.

छात्रनेता पुखराज की मौत पर बोले डोटासरा

साथ ही कहा कि किसान की मौत हम सबको आघात पहुंचाने वाली और तकलीफ देने वाली है. निश्चित रूप से हमारी कांग्रेस सरकार और पार्टी यह प्रयास करेगी कि सबको साथ में लेकर सब लोगों के कल्याण के लिए काम करें.

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए गोविंद डोटासरा से सवाल पूछा गया था कि भारतीय किसान संघ किसान की मौत के मामले में सरकार से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की. साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स से कराए जाने की मांग कर रही है.

पढ़ें-भारतीय किसान संघ की मांग को भाजपा का समर्थन, पूनिया बोले- पुखराज मौत मामले में ना करें राजनीति

जवाब में डोटासरा ने किसान की मौत पर दुख जताते हुए इस घटना को दुखद बताया और यह भी कह दिया कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हम सब लोगों को साथ में लेकर उनके कल्याण की दिशा में काम करें. डोटासरा ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण काल में कोई भूखा ना सोए, इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने काम किया. ऐसे में प्रदेश सरकार कभी नहीं चाहेगी कि इस तरह की घटनाएं दोबारा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details