राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

घटनाएं तो हो जाती हैं, उसे ना PM मोदी रोक सकते हैं और ना ही कोई और: गोविंद सिंह डोटासरा - Priest burnt to death in Karauli

करौली में पुजारी हत्याकांड और चाकसू में युवक पर तेजाब डालने के मामले पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि घटनाएं हो जाती हैं, उसे ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोक सकते हैं ना ही कोई और रोक सकता है. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना और राजस्थान में हुई घटना का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक्शन भी होता है और एक्शन के बाद सजा भी मिलती है.

Case of acid attack on a young man in Chaksu,  Dotasara spoke about priest murder case in Karauli
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासराराजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Oct 10, 2020, 5:12 PM IST

जयपुर. करौली में पुजारी को जिंदा जला देने की घटना ने अब पूरी तरीके से राजनीतिक रंग ले लिया है. इस मामले में भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा परिवार को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठ गए हैं. इस मामले पर बोलते हुए राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस देश में हर किसी को आजादी है कहीं भी बैठने की. लेकिन यह जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

पुजारी हत्याकांड और चाकसू में युवक पर तेजाब डालने के मामले पर डोटासरा का बयान

डोटासरा ने कहा कि इस घटना के ऊपर राज्य सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम मृतक ने बताया था. साथ ही उस परिवार को सुरक्षा भी दी गई है. उन्होंने कहा कि परिवार जहां से जांच करवाना चाहता है वहां से सरकार जांच करवाने को तैयार है. जल्द ही अपराधियों को वैसे ही सजा मिलेगी जैसे थानागाजी वाली घटना में मिली.

पढ़ें-पुजारी को जलाकर मारने के बाद राजस्थान की राजनीति में भूचाल, कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, जानिए किसने क्या कहा...

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हाथरस जैसी घटना को इस घटना के साथ जोड़ना पूरी तरीके से गलत है. भाजपा केवल झेंप मिटाने के लिए इस तरीके की बातें कर रही है. वहीं, चाकसू में देर रात एक युवक पर तेजाब डालने के मामले पर भी उन्होंने कहा कि घटनाएं हो जाती हैं, उसे ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रोक सकते हैं और ना ही कोई और रोक सकता है.

डोटासरा ने कहा कि लेकिन घटना होने के बाद सरकार का धर्म क्या बनता है क्या एक्शन होना चाहिए और वहां के प्रशासन और सरकार का क्या धर्म होना चाहिए यह देखने वाली बात है. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना में जिस तरीके से निर्दयता पूर्वक पुलिस प्रशासन की ओर से कृत्य किया गया, उस घटना को और राजस्थान की घटना में कोई संबंध नहीं है. राजस्थान में एक्शन भी होता है और एक्शन के बाद सजा भी मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details