जयपुर.प्रदेश में चार विधानसभा सीटों सहाड़ा, वल्लभनगर, राजसमंद और सुजानगढ़ में उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव की आचार संहिता कुछ ही दिनों में लगने वाली है. लेकिन उससे पहले आज इन चारों उपचुनाव वाली सीटों को सरकार की ओर से बंपर विकास कार्यों की सौगात मिली है. हालांकि, विपक्ष के आरोप हैं कि सरकार की ओर से चुनाव को देखते हुए इन चारों सीटों पर यह घोषणाएं की जा रही हैं.
ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने साफ कर दिया है कि यह काम आज के नहीं हैं. इनमें से ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं और जो काम पूरे हो चुके हैं, उन्हें सबके सामने रखने और जनता को सौगात देने में किसी को क्या परेशानी हो सकती है. सरकार ने कोरोना काल में भी लगातार इसी तरीके से उद्घाटन और शिलान्यास के ढाई हजार से ज्यादा काम किए हैं. वह तो चुनाव के लिए नहीं थे, अगर कोई काम उन क्षेत्रों में हो रहे हैं, जहां चुनाव है तो उन्हें बताने में किसी को क्या परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें:मेरी बुआ का कोई बेटा बेरोजगार नहीं और न ही कोई उपचुनाव में उतर रहा : डोटासरा
शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री रघु शर्मा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री बीडी कल्ला और प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. चार विधानसभा क्षेत्रों में सरकार की ओर से 33 करोड़ 87 लाख के 52 कार्यों का लोकार्पण किया गया और 124 करोड़ के 126 कार्यों का शिलान्यास किया गया है. इन कार्यों में से राजसमंद सीट पर 8 करोड़ 67 लाख के चार कार्यों का लोकार्पण और के 76 करोड़ 75 लाख के 109 कार्यों का शिलान्यास किया गया. इसी तरह से सहाड़ा विधनसभा के लिए, 18 करोड़ 24 लाख की लागत से 31 कार्यों का लोकार्पण और 45 करोड़ 31 लाख की लागत से 13 कार्यों का शिलान्यास किया गया.
यह भी पढ़ें:Jaipur Literature Festival 2021: साहित्य के महाकुंभ का आगाज, आज प्रियंका का सेशन होगा खास
इसी तरह से सुजानगढ़ विधानसभा के लिए तीन करोड़ 46 लाख के 9 कार्यों का लोकार्पण हुआ. 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से तीन कार्यों का शिलान्यास किया गया. वल्लभनगर विधानसभा के लिए तीन करोड़ 50 लाख की लागत से आठ कार्यों का लोकार्पण किया गया. वहीं 25 लाख की लागत के एक काम का शिलान्यास किया गया. इस तरह से चारों उपचुनाव वाली सीटों पर कुल मिलाकर 52 कार्यों का शिलान्यास और 126 कार्यों का लोकार्पण हुआ, जिनकी लागत 157 करोड़ रुपए होगी. आज जो लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम किया गया, इनमें पेयजल विभाग, चिकित्सा विभाग, सड़क, पीडब्ल्यूडी विभाग, शिक्षा विभाग के स्कूलों के निर्माण और नवीन कार्य और नवीन विकास से काम शामिल है. सरकार का दावा है कि इन कार्यों से गांव ढाणी और अर्बन एरिया में लोगों की जीवन की गुणवत्ता में फर्क आएगा.