जयपुर.वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने निर्णय ले लिया है कि देश में फ्री वैक्सीन अब केंद्र सरकार उपलब्ध करवाएगी. वहीं अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार (Modi Government) पर कांग्रेस के दबाव में आकर यह निर्णय लेने की बात कही है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्री वैक्सीन का फैसला अपनी लोकप्रियता घटने के चलते मजबूरी में लिया है. अब फ्री वैक्सीन का निर्णय तो केंद्र सरकार ने ले लिया है. लेकिन अब केंद्र सरकार यह बताए कि निजी अस्पताल के लिए अलग से कीमतें क्यों तय की गई हैं? डोटासरा ने कहा, पहली लहर के बाद प्रधानमंत्री की ओर से कहा गया था कि वैक्सीन तैयार हो रही है, केंद्र सरकार प्रत्येक व्यक्ति को उपलब्ध करवाएगी. केंद्र सरकार की ओर से बजट के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान भी रखा गया, लेकिन जब दूसरी लहर आई तो केंद्र सरकार वैक्सीन और ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में पूरी तरीके से फेल रही.