राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा, कहा- मौजूदा बजट मील का पत्थर साबित होगा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट पिटारे से यूं तो कई विभागों के लिए घोषणाएं हुई हैं. लेकिन इसमें शिक्षा विभाग के लिए बंपर घोषणा की गई है, जिससे शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा उत्साहित हैं. डोटासरा ने मौजूदा बजट को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाला बजट बताया. वहीं बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शिता की तारीफ भी की.

dotasara is excited  education department in the budget 2020  jaipur news
बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा

By

Published : Feb 20, 2020, 4:17 PM IST

जयपुर.Etv Bharat से खास बातचीत में डोटासरा ने कहा कि बजट में 41 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा से बेरोजगार युवकों को न केवल रोजगार मिलेगा. बल्कि विभाग में खाली पड़े पदों में भी भर्ती होगी. मुख्यमंत्री द्वारा बजट में सरकारी स्कूलों को शनिवार को 'नो बैग डे' घोषित करने की घोषणा को डोटासरा ने अभिनव पहल करार दिया.

बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा

डोटासरा के अनुसार प्रदेश में शेष रहे 167 ब्लॉक में प्रत्येक में एक इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के स्थापना की घोषणा भी अपने आप में अनोखी पहल है, जिसे प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान बजट 2020: साधारण शब्दों में समझें पूरे बजट की खास बातें

शिक्षा विभाग में यह हुई है घोषणा...

  • साल 2020-21 में कुल 39 हजार 524 करोड़ 27 लाख का प्रावधान
  • शेष रहे 167 ब्लॉक में प्रत्येक में एक इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की स्थापना
  • 200 उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त संकाय और 300 उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित विषय के आवश्यकतानुसार खोले जाएंगे
  • 25 करोड़ रुपए का व्यय छात्र-छात्राओं के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास हेतु समस्त सरकारी विद्यालयों में शनिवार को नो बैग डे रहेगा और कोई अध्यापन कार्य नहीं होगा
  • 3 साल में 66 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की स्थापना प्रथम चरण में खोले जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details