राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा में कृषि से जुड़े विधेयक पारित होने पर भड़के डोटासरा, ट्विटर पर किया कटाक्ष - Bill related to agriculture in Rajya Sabha

राज्यसभा में रविवार को कृषि सुधार से जुड़े विधेयक के पास होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इसे किसान विरोधी काला कानून बता रहे हैं. वहीं, कृषि विधेयक का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं की ओर से सोमवार को 11 बजे इसके खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.

Bill related to agriculture passed in Rajya Sabha,  Rajasthan BJP News
राज्यसभा में कृषि से जुड़े विधेयक पारित होने पर भड़के डोटासरा

By

Published : Sep 20, 2020, 10:33 PM IST

जयपुर. राज्यसभा में रविवार को कृषि सुधार से जुड़े विधेयक के पास होने पर सियासत जारी है. भाजपा नेता जहां इस विधेयक को किसान हितैषी करार दे रहे हैं, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस विधेयक को किसान विरोधी काला कानून बता रहे हैं. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्यसभा में भले ही किसान विरोधी काला बिल पास हो गया हो, लेकिन इसके खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने ट्विटर के जरिए इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए लिखा कि दुर्भाग्यवश जो लोग इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. यह वही लोग हैं जो नोटबंदी और जीएसटी को देशहित में बता रहे थे. ऐसे सभी लोगों को आज पार्टी लाइन से ऊपर उठकर किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए.

पढ़ें-किसानों के लिए रक्षा कवच का काम करेंगे नए कानून : कैलाश चौधरी

सोमवार को कृषि विधेयक के खिलाफ पीसीसी चीफ कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

वहीं, भारत सरकार के कृषि विधेयक का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं की ओर से सोमवार को 11 बजे इस विधेयक के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा. जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं, जिन 11 जिलों में धारा 144 लगी है, वहां पर इसी प्रक्रिया के तहत ज्ञापन दिया जाएगा. जबकि अन्य जिलों में ज्ञापन के साथ प्रदर्शन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details