जयपुर. राज्यसभा में रविवार को कृषि सुधार से जुड़े विधेयक के पास होने पर सियासत जारी है. भाजपा नेता जहां इस विधेयक को किसान हितैषी करार दे रहे हैं, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस विधेयक को किसान विरोधी काला कानून बता रहे हैं. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्यसभा में भले ही किसान विरोधी काला बिल पास हो गया हो, लेकिन इसके खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने ट्विटर के जरिए इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए लिखा कि दुर्भाग्यवश जो लोग इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. यह वही लोग हैं जो नोटबंदी और जीएसटी को देशहित में बता रहे थे. ऐसे सभी लोगों को आज पार्टी लाइन से ऊपर उठकर किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए.