जयपुर. ग्रेटर नगर निगम से (Jaipur greater Municipal corporation) बीवीजी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अब सफाई व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है. निगम प्रशासन ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम अपने हाथ में तो ले लिया है, मगर संसाधनों की कमी के चलते घरों से कचरा नहीं उठ पा रहा है. नतीजन सड़कों पर कचरे के ढेर लग रहे हैं. ग्रेटर निगम के 150 वार्डों को यदि दो हूपर भी दिए जाएं तो भी 300 की आवश्यकता है, जबकि अभी निगम के बाड़े में 117 हूपर ही मौजूद हैं. वहीं करीब 100 हूपर किराए पर ले रखे हैं. हालांकि निगम कमिश्नर कहना है कि अब उनका पूरा फोकस गैराज शाखा को मजबूत करने पर है.
जयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण सिस्टम शुरू होने के बाद से नगर निगम प्रशासन ने शहर में ओपन कचरा डिपो और कंटेनर डिपो को लगभग खत्म कर दिए थे, लेकिन अब मुख्य रोड, सब्जी मंडियों और मेन बाजारों के अलावा गली-मोहल्ले में भी कचरा डिपो देखे जा सकते हैं. कारण साफ है कि निगम ने अधूरी तैयारियों के साथ बीवीजी कंपनी को ठेका देना बंद कर दिया. इसकी वजह से सभी सातों जोन के विभिन्न वार्डों की व्यवस्था चरमरा गई. हालांकि निगम प्रशासन अपने संसाधनों के साथ-साथ किराए पर हूपर लेकर शहर की स्वच्छता को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन ये व्यवस्था फिलहाल नाकाफी साबित हो रही है.
पढ़ें.सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब निगम डालेगा आमजन की जेब भार, निगम वसूलेगा यूजर चार्जेज