जयपुर.पानी का घरेलू व्यक्तिगत कनेक्शन लेने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल पानी का घरेलू कनेक्शन लेना अब सस्ता हो गया है. विभाग के कई कार्यालयों में पहले घरेलू कनेक्शन के लिए स्टांप पेपर पर अनुबंध और सहमति पत्र लिया जाता था. लेकिन अब उसकी अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. बता दें कि विभाग कई कार्यालयों में पहले घरेलू कनेक्शन के लिए 500 रुपये के स्टांप पर अनुबंध और 50 रुपये के स्टांप पर सहमति पत्र लिया जा रहा था.
शहरी और एनआरडब्ल्यू के मुख्य अभियंता सीएम चौहान ने घरेलू कनेक्शन के लिए शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने का स्पष्टीकरण जारी किया है. अब केवल घरेलू और औद्योगिक जल कनेक्शन के लिए ही 500 के स्टांप पर अनुबंध और 50 रुपये के स्टांप पर सहमति पत्र लिया जाना आवश्यक है. जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग के कुछ कार्यालय में घरेलू जल कनेक्शन के लिए घोषणा पत्र के रूप में स्टांप पेपर पर शपथ पत्र और सहमति पत्र लिए जा रहे थे.
पढ़ेंः जयपुर में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह, विजेता टीम को किया गया सम्मानित