राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में पानी का घरेलू कनेक्शन लेना हुआ सस्ता, सहमति पत्र लेने की अनिवार्यता समाप्त

जयपुर में पानी का घरेलू व्यक्तिगत कनेक्शन अब सस्ता हो गया है. दरअसल पहले लिए जा रहे स्टांप पेपर पर अनुबंध और सहमति पत्र की अनिवार्यता अब समाप्त कर दी गई है. अब केवल घरेलू और औद्योगिक जल कनेक्शन के लिए ही 500 के स्टांप पर अनुबंध और 50 रुपये के स्टांप पर सहमति पत्र लिया जाना आवश्यक है.

जयपुर की खबर,  jaipur news,  पानी का घरेलू व्यक्तिगत कनेक्शन की खबर,  News of domestic personal connection of water
जयपुर में पानी का घरेलू व्यक्तिगत कनेक्शन अब सस्ता हो गया है

By

Published : Dec 4, 2019, 7:21 AM IST

जयपुर.पानी का घरेलू व्यक्तिगत कनेक्शन लेने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल पानी का घरेलू कनेक्शन लेना अब सस्ता हो गया है. विभाग के कई कार्यालयों में पहले घरेलू कनेक्शन के लिए स्टांप पेपर पर अनुबंध और सहमति पत्र लिया जाता था. लेकिन अब उसकी अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. बता दें कि विभाग कई कार्यालयों में पहले घरेलू कनेक्शन के लिए 500 रुपये के स्टांप पर अनुबंध और 50 रुपये के स्टांप पर सहमति पत्र लिया जा रहा था.

पानी का घरेलू कनेक्शन लेना हुआ सस्ता

शहरी और एनआरडब्ल्यू के मुख्य अभियंता सीएम चौहान ने घरेलू कनेक्शन के लिए शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने का स्पष्टीकरण जारी किया है. अब केवल घरेलू और औद्योगिक जल कनेक्शन के लिए ही 500 के स्टांप पर अनुबंध और 50 रुपये के स्टांप पर सहमति पत्र लिया जाना आवश्यक है. जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग के कुछ कार्यालय में घरेलू जल कनेक्शन के लिए घोषणा पत्र के रूप में स्टांप पेपर पर शपथ पत्र और सहमति पत्र लिए जा रहे थे.

पढ़ेंः जयपुर में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह, विजेता टीम को किया गया सम्मानित

स्पष्टीकरण में बताया गया कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं में आम नागरिकों से शपथ पत्र लेने की अनिवार्यता को पहले ही समाप्त कर दिया गया. शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त करते हुए घोषणा पत्र को ही आवेदन पत्र में ही सम्मिलित कर दिया गया था.

पढ़ेंः लोकसभा में सांसद राहुल कस्वा ने उठाया किसानों की फसल खराबी का मुद्दा

प्रशासनिक सुधार विभाग के परिपत्र 24 नवंबर 2014 और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के परिपत्र 23 सितंबर 2016 के माध्यम से घरेलू व्यक्तिगत जल कनेक्शन के लिए स्टांप पेपर पर शपथ पत्र और सहमति पत्र लेने की अनिवार्यता 23 सितंबर 2016 से ही समाप्त की जा चुकी है. यदि विभाग के कई कार्यालयों में स्टांप पेपर पर शपथ पत्र लिए जा रहे हैं तो घोषणा पत्र को पृथक से स्टांप पेपर पर लेने की आवश्यकता नहीं है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details