जयपुर. कोरोना से जुड़ी इस संकट की घड़ी में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती करके थोड़ी राहत प्रदान की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने के चलते पेट्रोलियम कंपनियों ने सिलेंडर पर दाम कम करने की बात कही है.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती 148 रूपए की हुई कटौती
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि तेल कंपनियों ने मासिक समीक्षा बैठक में एलपीजी की दरों में कटौती की है. इसके तहत 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर पर 148 रुपए कम किए गए हैं. जिसके बाद उपभोक्ताओं को यह सिलेंडर 583 रुपए में उपलब्ध होगा.
यह भी पढे़ं-सरकार ने दी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति, शुरुआत आज से
उन्होंने बताया कि 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 256 रुपए की कटौती की गई है. जिसके बाद का मूल्य 1040.50 पैसे होगा. इसके अलावा 5 किलो के फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर पर 70 रुपए कम किए गए हैं. इसके बाद उपभोक्ताओं को यह 345 रुपए में उपलब्ध होगा और यह कीमतें 1 मई से लागू होंगी.