जयपुर. तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक के बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह की कमी या बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है. पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी देखने को मिली थी. तेल कंपनियों की मासिक समीक्षा बैठक के बाद 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है और कमर्शियल सिलेंडर 253 रुपए महंगा हुआ है. अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 2271.50 पैसे पहुंच गई है.
हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर है. बीते महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कमी देखने को मिली थी, जिसके तहत मार्च में कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 102 रुपए 50 पैसे की कमी दर्ज की गई थी. जबकि फरवरी महीने में 92 रुपए कमर्शियल गैस सिलेंडर पर कम हुए थे.