जयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. मंगलवार रात 12 बजे से उड़ानों पर रोक लगाई गई है, हालांकि कार्गो फ्लाइट पर पाबंदी लागू नहीं होगी. वहीं एयरलाइंस को मंगलवार रात 12 बजे से पहले अपने गंतव्य पर उतरने के लिए योजना बनानी होगी, हालांकि रेल सेवा पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है.
जयपुर एयरपोर्ट पर बंद हो जाएंगी घरेलू उड़ानें बता दें कि देश में हर रोज करीब 6500 घरेलू उड़ानें होती है. जिनमें से हर साल 114 पॉइंट 17 मिलियन यात्री सफर करते हैं, जबकि जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट से 62 विमानों का संचालन होता है. जिसमें 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट और 55 घरेलू फ्लाइट का संचालन होता है, लेकिन इन दिनों जयपुर एयरपोर्ट से महज 59 फलइट्स का ही संचालन हो रहा है. जिसमें से कोरोना वायरस के कहर के चलते 30 से 35 फ्लाइट रोजाना रद्द भी हो रही है.
पढ़ेंः गहलोत सरकार ने दी Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर लगाई रोक
ऐसा पहली बार हो रहा है जब जयपुर एयरपोर्ट पर एक साथ इतनी फ्लाइट को बंद किया जा रहा है. इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट से कई बार फ्लाइट रद्द हुई है, लेकिन यात्री भार कम का कारण बताते हुए अब फ्लाइट्स को लगातार रद्द किया जा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखा जाए तो उसके बाद से ही जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 30 से 35 फ्लाइट होगा रद्द होने का सिलसिला जारी हो गया था.
जिसके बाद अब देशभर में किसी भी घरेलू उड़ान का संचालन नहीं होगा.ऐसे में आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, हालांकि राजस्थान प्रदेश में राजस्थान सरकार की ओर से पहले से ही लॉक डाउन घोषित किया जा चुका है. जिसके चलते हवाई सेवाएं भी बंद हो गई और रेल सेवाएं पहले से ही बंद हो गई है, वहीं अब हवाई यात्री अपने रिफंड के लिए भी चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनको उनका रिफंड नहीं मिल पा रहा है, जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन 22 मार्च को ही बंद हो चुका है, जयपुर एयरपोर्ट से 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता है. जिसमें से फ्लाइट दुबई, मस्कट, शारजाह, कुआलालंपुर और बैंकोंक लिए संचालित होती थी. इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर 15 देशों के नागरिकों कराने के लिए भी प्रतिबंध लगा हुआ है.