जयपुर.कोरोना के बीच पिछले 2 महीने से विमानों का आवागमन बंद था, जो सोमवार से शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार, देशभर में हुए लॉकडाउन से जयपुर एयरपोर्ट से 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को बंद कर दिया गया था. वहीं, 25 मार्च से डोमेस्टिक फ्लाइट्स का भी संचालन रोक दिया गया था.
जयपुर एयरपोर्ट पर शुरू हुई डोमेस्टिक फ्लाइट्स बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया गया है. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की चहल-पहल काफी कम ही देखने को मिली. बताया जा रहा है कि जब सोमवार की सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 9i-843 दिल्ली से जयपुर पहुंची तो इस दौरान फ्लाइट में यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर थी. इस 72 सीटर विमान में केवल 2 यात्री थे, जो जयपुर आए.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए शुरू हुईं 20 फ्लाइटें
इसके साथ ही जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में भी यात्रियों की काफी कम संख्या देखने को मिली. जयपुर से दिल्ली जाने वाली इस एयर इंडिया की फ्लाइट 9i-844 में भी यात्री भार कम ही देखा गया. इस दौरान केवल 12 यात्री ही रवाना हुए, जिसमें 11 पुरुष और एक महिला यात्री ही शामिल थी.
वहीं, बेंगलुरु की फ्लाइट की बात की जाए तो एयर एशिया की जो फ्लाइट सुबह बेंगलुरु से जयपुर पहुंची, उसमें 145 यात्री थे. जबकि जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में यात्री भार काफी कम रहा. इस दौरान मात्र 23 यात्री ही जयपुर से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए.
पढ़ें- कोरोना के बीच किशनगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे यात्री विमान
हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही उन्हीं यात्रियों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है, जो मास्क लगाए हुए है. साथ ही सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. वहीं, यात्रियों को फ्लाइट में बैठने से पहले और बैठने के बाद भी सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है.