राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परमान नदी के तट पर मछुआरे के जाल में फंस गई डॉल्फिन, अठखेलियां करते देखें VIDEO - parman rever

परमान नदी में मछली मारने के क्रम में डॉल्फिन का बच्चा मिला है. इस बात की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. हर कोई नन्हे डॉल्फिन को देखने जा पहुंचा.

purnea news, Dolphin caught, parman rever
परमान नदी के तट पर मछुआरे के जाल में फंस गई डॉल्फिन

By

Published : Jul 4, 2020, 6:54 AM IST

जयपुर/पूर्णिया (बिहार). जलालगढ़ थाना क्षेत्र के खाता स्थित परमान नदी में डॉल्फिन का एक बच्चा मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया है.

परमान नदी के तट पर मछुआरे के जाल में फंस गई डॉल्फिन

स्थानीय खाता निवासी मछुआरे ने बताया कि मछली पकड़ने के क्रम में डॉल्फिन का बच्चा उनके जाल में फंस गया. उसने, जब जाल को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की तो देखा डॉल्फिन का बच्चा उस जाल में छटपटा रहा था. मछुआरे ने डॉल्फिन के बच्चे को सही सलामत जाल से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया.

गंगा में छोड़ा जाएगा नन्हा डॉल्फिन
मछुआरे की मानें, तो उसने इस पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मी किशोर शर्मा ने तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डॉल्फिन के बच्चे को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग के आला अधिकारियों का आदेश पालन करते हुए डॉल्फिन के बच्चे को मनिहारी के गंगा नदी में छोड़ने की बात की.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS के बाद अब 66 IPS अधिकारी इधर से उधर

फिलहाल, नन्हे डॉल्फिन को देख गांव के बच्चे काफी उत्सुक दिखाई दिये. दूसरी ओर वन विभाग के कर्मचारियों की मानें, तो यह बिहार की धरती के लिए सुखद खबर है कि अब छोटी-छोटी नदियों में भी डॉल्फिन के बच्चे मिल रहे हैं. इस बच्चे की हाइट 3 फीट है. इसका वजन तकरीबन 25 किलो है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details