राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने वाली संस्था 'डोग्मा' ने मनाया 10वां वार्षिक उत्सव 'जश्न ए दश्ववली' - annual festival

देश भर में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने वाली संस्था डोग्मा ने गुरुवार को 10वां वार्षिक उत्सव 'जश्न ए दश्ववली' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल, राष्ट्रीय कवि अब्दुल गफ्फार, सुरेंद्र यादवेंद्र, राम भदवर और कमल मनोहर ने अपनी हास्य प्रस्तुतियों से समां बांधा.

Jaipur news, जयपुर की खबर
'डोग्मा' ने मनाया 10वां वार्षिक उत्सव 'जश्न ए दश्ववली'

By

Published : Jan 30, 2020, 10:18 PM IST

जयपुर.देश भर में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही संस्था डोग्मा ने गुरुवार को 10वां वार्षिक उत्सव 'जश्न ए दश्ववली' कार्यक्रम का आयोजन किया. यह आयोजन मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडीटोरियम में किया गया.

'डोग्मा' ने मनाया 10वां वार्षिक उत्सव 'जश्न ए दश्ववली'

इस कार्यक्रम में मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल, राष्ट्रीय कवि अब्दुल गफ्फार, सुरेंद्र यादवेंद्र, राम भदवर और कमल मनोहर ने अपनी हास्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को गुदगुदाया. जहां कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने निराले ढंग में हास्य रंग से गुदगुदाया तो वहीं मशहूर पंजाबी सिंगर जीती जगजीत ने भी अपनी गायकी से समां बांधा.

पढ़ें- गोविन्द देव जी मंदिर के महंत और उनके पुत्र के खिलाफ जांच के आदेश

जोफर के सीईओ सुरजेन्दू ने बताया कि बीमा से जुड़ी हुई एक स्कीम तैयार की गई है, जिसको डोग्मा के साथ आज गुरुवार को लांच किया गया है. उन्होंने बताया कि देश में लोगों का बीमा में प्रवेश बढ़े इसके लिए डोग्मा के साथ एमओयू किया गया है.

वहीं, डोग्मा के पवन गोदारा ने बताया कि देश की डिजिटल इंडिया की स्कीम को लेकर देशभर में काम किया जा रहा है और इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जा रहा है, ताकि युवा डिजिटल इंडिया का सपना पूरा हो सके.

पढ़ें- जयपुर: संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर नामदेव समाज की ओर निकली गई शोभायात्रा

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के अशोक सैनी, एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया, विशिष्ठ अतिथि यूटीआई के उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य, डीवाईएसपी एसीबी रामसिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details