जयपुर.कोरोना वायरस का बढ़ते संक्रमण के चलते देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया त्रस्त है. इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में 21 दिन का लॉक डाउन भी लगा रखा है. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से धारा 144 भी लागू की गई है. इस बीच परिवहन विभाग की ओर से फिटनेस, लाइसेंस, पंजीयन प्रमाण पत्र जैसे कार्यों के लिए आमजन को परिवहन विभाग ने एक राहत भी दी है. दरअसल, परिवहन विभाग सभी दस्तावेजों की वैधता को अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आदेश पर बढ़ाया जा रहा है.
दरअसल, देशव्यापी लॉकडाउन अवधि में आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन और निर्बाध परिवहन को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 30 मार्च को सभी राज्यों को एक परामर्श जारी किया गया है, जिसमें समस्त वाहनों के फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीयन प्रमाण पत्र दस्तावेजों की वैधता 1 फरवरी को खत्म हो रही थी, उनको अब 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में अब आमजन 30 जून तक अपने काम-काज करवा सकेंगे और 30 जून 2020 तक यह सभी प्रमाण पत्र सरकार की ओर से मान्य भी होंगे. इसको लेकर अब परिवहन आयुक्त रवि जैन ने भी आदेश जारी कर दिए हैं.