राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त को की गई डॉक्यूमेंट्री भेंट - etv bharat hindi news

राज्य के प्रशिक्षण केंद्रों के लिए प्रशिक्षण और आम जन को जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जारी डॉक्यूमेंट्री सूचना और जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी को सार्वजनिक निर्माण विभाग के वित्तीय सलाहकार रमेश सांखला ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर प्रस्तुत की है.

jaipur news, etv bharat hindi news
सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त को की गई डॉक्यूमेंट्री भेंट

By

Published : Sep 12, 2020, 4:18 AM IST

जयपुर.राज्य के प्रशिक्षण केंद्रों के लिए प्रशिक्षण और आम जन को जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जारी डॉक्यूमेंट्री सूचना और जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी को सार्वजनिक निर्माण विभाग के वित्तीय सलाहकार रमेश सांखला ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर प्रस्तुत की है.

सरकारी खरीद में पारदर्शिता, मितव्ययता और दक्षता बरतने के संदेश के साथ राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम 2012 की वित्त विभाग द्वारा अनुमोदित स्कि्रप्ट पर 14 एपिसोड में बनी इस 7 घंटे की डॉक्यूमेंट्री में सरकारी खरीद में अनिवार्य आरटीपीपी एक्ट और रूल्स को सरल भाषा में समझाया गया है.

डॉक्यूमेंट्री की पटकथा, संवाद और निर्देशन सार्वजनिक निर्माण विभाग के वित्तीय सलाहकार रमेश सांखला द्वारा किया गया है. सांखला राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम 2012 और नियम 2013 पुस्तक के लेखक भी हैं. विषय को रुचिकर बनाने के लिए इंटरएक्टिव क्विज के 2 एपिसोड कनिष्ठ लेखाकार अंशुल जैन द्वारा बनाकर डॉक्यूमेंट्री में शामिल किए गए हैं.

पढ़ेंःमदन दिलावर का पशु प्रेम...निःशुल्क टीके लगाने को लेकर सीएम गहलोत को लिखा पत्र

डॉक्यूमेंट्री में राजस्थान लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वित्तीय सलाहकार हरीश लालवानी, प्रदीप माथुर, ललित वर्मा, जिज्ञासा गौड, रामगोपाल पारीक, आरती बागोटिया, वीणा गुप्ता, लेखाधिकारी दिव्या मिश्रण, शालिनी माथुर, भावना सतलानी, प्रतिभा निमेष, डॉ. राहुल गोठवाल, भूपेश जैन और अधीनस्थ लेखा सेवा से अंशुल जैन, रामस्वरूप शर्मा, अक्षय जांगिड़, मोहित शर्मा, सीमा चौधरी आदि अधिकारियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details