राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इरफान खान पर बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'साहेबजादे ऑफ राजस्थान' - राजस्थान न्यूज

अपनी अदाकारी से देश और दुनिया के फिल्मी जगम में अपनी छाप छोड़ने वाले एक्टर इरफान खान आज हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनकी अदाकारी लोगों में जहन में आज भी जिंदा है. जयपुर के फिल्मकार इरफान खान पर एक डॉक्यमेंट्री बनाने जा रहे हैं. जिसका नाम 'साहेबजादे ऑफ राजस्थान' है.

rajasthan news, jaipur news
इरफान खान पर बन रही डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म

By

Published : Aug 10, 2020, 3:48 PM IST

जयपुर.सिनेमा जगत के दमदार एक्टर और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहें, लेकिन अब जयपुर के फिल्मकार इरफान खान पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने जा रहे है. जिसका नाम होगा "साहेबजादे ऑफ राजस्थान" जो कि दिल से इरफान खान को ट्रिब्यूट है.

इरफान खान पर बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म

बता दें कि इरफान खान का राजस्थान से गहरा नाता रहा है. जयपुर फिल्म फोरम के फाउंडर और डायरेक्टर मोहसिन खान बदगुज्जर का कहना है कि, ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म हमारी तरफ से एक ट्रिब्यूट है, उस महान कलाकार को जिसने अपनी अदाकारी के दम पर देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना जलवा बिखेरा और राजस्थान का नाम रोशन किया है.

पढ़ें-जयपुर से पहले टोंक था इरफान का घर, यहीं बीता बचपन

उन्होंने कहा कि वैसे इरफान खान इतनी बड़ी शख्सियत रही है की उनको और उनके किए यादगार किरदारों को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में बता पाना संभव नहीं है. वो तो बस उनके राजस्थान से जुड़ाव को दिखा रहे हैं. खास कर टोंक और जयपुर शहर से जिनका उनसे गहरा रिश्ता रहा है. इरफान साहब आज भी हमारे दिलों में जिंदा है और रहेंगे.

पढ़ें-सुशांत सुसाइड केस पर बोले शिवसेना सांसद संजय राउत, देखें वीडियो

एसोसिएट डायरेक्टर जफर एजाज ने बताया कि इसी सिलसिले में उनकी टीम ने उनके सबसे खास और करीबी मित्र राजस्थान पुलिस के DIG हैदर अली जैदी से मुलाकात कर इरफान खान से जुड़ी यादों को कैमरे में कैद किया. जल्द ही उनसे जुड़े खास लोगों के व्यूज लेकर इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को पूरा किया जाएगा.

पढ़ें-अभिनेता इरफान ने 'पान सिंह तोमर' की शूटिंग के दौरान बच्चों के साथ खेली थी क्रिकेट, स्थानीय कलाकारों को भी दिया था मौका

बता दें कि साहबजादे इरफान अली खान उनका पूरा नाम है. इसी साल 29 अप्रैल को एक्टर इरफान खान का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 53 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था. उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' भी. जिसमें उन्होंने एक राजस्थानी पिता का किरदार निभाया था. उनकी इस फिल्म को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details