जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवेदन 4 (1) के अंतर्गत लॉटरी से आवंटित किए गए फ्लैट्स के आवंटन के लिए दस्तावेज सत्यापन और आवंटन सह मांग पत्र के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे. जेडीए प्रशासन 2 नवंबर से 12 नवंबर तक ये शिविर लगाएगा.
JDA: मुख्यमंत्री जन आवास योजना के फ्लैट्स के लिए दस्तावेज सत्यापन का काम 2 नवंबर से - document verification for cm awaas yojana
जयपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवेदन 4 (1) के अंतर्गत लॉटरी से आवंटित किए गए फ्लैट्स के आवंटन के लिए दस्तावेज सत्यापन और आवंटन सह मांग पत्र के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे. जेडीए प्रशासन 2 नवंबर से 12 नवंबर तक ये शिविर लगाएगा.
जेडीए द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत G+3 पैटर्न पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फ्लैट्स का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है. बीते दिनों इस संबंध में जेडीए परिसर में लॉटरी निकाली गई. वहीं अब जोन 12 की योजना आनंद विहार में सफल आवेदकों के दस्तावेजों की जांच और आवंटन सह मांग पत्र जारी करने के लिए 2 से 10 नवंबर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसी तरह जोन 14 की योजना खेड़ा जगन्नाथपुरा, सूर्य नगर के दस्तावेज सत्यापन के लिए 2 से 12 नवंबर तक शिविर लगाए जाएंगे.
सफल आवेदकों को एसएमएस के जरिए सूचित किया जा रहा है. वहीं कैंप प्रोग्राम की सूचना जेडीए की वेबसाइट पर भी डाली गई है. कैंप के दौरान आने वाले आवेदकों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की भी अपील की गई है. कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत शहर के जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण के लिए जेडीसी गौरव गोयल ने जेडीए परिसर से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जेडीए ने मास्क वितरण के लिए 10 टीम बनाई हैं, जो 5 लाख मास्क वितरित करेंगी.