जयपुर. राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने राजनीतिक द्वेष के चलते याचिकाकर्ता चिकित्सक का प्रतापगढ़ से सिरोही तबादला करने के आदेश पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अधिकरण ने प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा और चिकित्सा उपसचिव सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
डॉक्टर के ट्रांसफर आदेश पर रोक, प्रतापगढ़ एमएलए को नोटिस - जयपुर अदालत खबर
राजनीतिक द्वेष के चलते याचिकाकर्ता चिकित्सक का प्रतापगढ़ से सिरोही तबादला करने के आदेश पर राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने रोक लगा दी है. इसके साथ ही अधिकरण ने प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा और चिकित्सा उपसचिव सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
पढ़ें:जेडीए के तत्कालीन प्रवर्तन निरीक्षक को दो साल की सजा
अपील में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने बताया कि याचिकाकर्ता की प्रथम नियुक्ति प्रतापगढ़ के मंगाना में 16 जुलाई 2013 को हुई थी. तब से वह वहां अपनी सेवाएं दे रहे थे लेकिन राजनीतिक द्वेषता के चलते अपीलार्थी का 29 सितबंर को ट्रांसफर प्रतापगढ़ से सिरोही कर दिया गया. राज्य सरकार ने बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए ही अपीलार्थी का ट्रांसफर किया है. इसलिए ट्रांसफर आदेश पर रोक लगाई जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए अधिकरण ने तबादला आदेश पर रोक लगाते हुए विधायक सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.