जयपुर. हाल ही में प्रदेश के मुखिया गहलोत ने एसएमएस अस्पताल में कहा था कि एक व्यक्ति यदि किसी कारण चिकित्सकों के साथ अभद्रता करता है, तो सभी डॉक्टर्स स्ट्राइक पर चले जाते हैं. जिसका खामियाजा दूसरे मरीजों को भुगतना पड़ता है. सीएम ने डॉक्टर्स को ऐसा ना करने की नसीहत दी थी. लेकिन इस नसीहत का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.
SMS अस्पताल में आज एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां गेस्ट्रोलॉजी विभाग में हुई रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट मामले को लेकर अन्य डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान अस्पताल में व्यवस्थाएं पूरी तरह गड़बड़ा गई और मरीज भी परेशान नजर आए. त्यौहार के बाद अस्पताल में बुधवार को बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे. आम दिनों की तुलना में ओपीडी में डेढ़ गुना अधिक मरीज मौजूद रहे. यही नहीं जिस इमरजेंसी सेवाओं को अब से पहले हड़ताल से दूर रखा जाता था, वह भी आज प्रभावित होती हुई नजर आई.