राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का Delta Plus Variant, इस नए वायरस के पोस्ट कोविड लक्षण हो सकते हैं खतरनाक - राजस्थान में डेल्टा प्लस वेरिएंट का केस

बीकानेर में डेल्टा प्लस वेरिएंट (delta plus variant) का पहला केस मिलने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने डॉक्टर से बातचीत की. जिसमें उन्होंने नए वेरिएंट को खतरनाक बताया है. उनका कहना है कि ये वेरिएंट तेजी से ऑर्गन्स को नुकसान पहुंचा सकता है.

Delta Variant alert, jaipur news
डेल्टा प्लस वेरिएंट पर डॉक्टर का क्या कहना है

By

Published : Jun 28, 2021, 7:57 PM IST

जयपुर.राजस्थान में डेल्टा प्लस वेरिएंट का केस मिला है. जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसको लेकर डॉक्टरों का कहना है किइस नए डेल्टा प्लस वेरियंट से संक्रमित होने के बाद इसके पोस्ट कोविड लक्षण काफी खतरनाक हो सकते हैं.

कोरोना की दूसरी लहर में राजस्थान में बड़ी संख्या में संक्रमण केस मिले थे. कोरोना से रिकवर मरीजों में काफी संख्या में पोस्ट कोविड केस देखने को मिल रहे थे. दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की मौत भी अधिक हुई थी. जिसमें खासकर हार्ट अटैक, ब्रेन में क्लॉटिंग और मल्टी ऑर्गन फेलियर जैसे मामले भी सामने आए. इसको लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि जयपुर में भी नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट (delta plus variant alert in Jaipur) जारी किया गया है. हालांकि, बीकानेर के अलावा अभी तक कोई नया मामला देखने को नहीं मिला है.

डेल्टा प्लस वेरिएंट पर डॉक्टर का क्या कहना है

ऑर्गन को कर सकता है डैमेज

डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि डेल्टा प्लस वेरियंट को लेकर लगातार रिसर्च की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह डेल्टा प्लस वेरियंट तेजी से ऑर्गन्स को नुकसान पहुंचा सकता है. डेल्टा वेरियंट में कई गंभीर मामले सामने आए थे. जिसमें कई मरीज ठीक हो गए थे लेकिन बाद में उनकी मल्टी ऑर्गन फेल्योर के चलते मौत हो गई. इसके अलावा ब्लैक फंगस के मामले भी काफी बड़ी संख्या में देखे गए थे. ऐसे में यह नया वेरिएंट मरीज को संक्रमित करने के बाद भी काफी नुकसान पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें.Delta Plus Variant In Rajasthan: बीकानेर में मिला राजस्थान का पहला केस, चिंता बढ़ी

जिनोम सीक्वेंसिंग से नए वायरस को पहचानने में मिलेगी मदद

फिलहाल, ब्लैक फंगस (Black fungus case in Rajasthan) से जुड़े मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते कुछ दिनों में कोरोना केस में कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल में जिनोम सीक्वेंसिंग (Genome sequencing) की शुरुआत भी हो चुकी है. ऐसे में अब आसानी से नए वायरस की पहचान की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details