राजस्थान

rajasthan

जयपुरः मेडिकल ऑफिसर भर्ती रद्द करने के विरोध में चिकित्सकों का धरना-प्रदर्शन

By

Published : Aug 27, 2020, 5:05 PM IST

जयपुर के मेडिकल ऑफिसर की भर्ती रद्द करने के विरोध में बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. हालांकि वहां पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझाइश कर चिकित्सकों को वहां से हटा दिया. चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह से परीक्षाओं को रद्द करवाना गलत है.

मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा, Medical Officer Recruitment Examination
चिकित्सकों का धरना प्रदर्शन

जयपुर. मेडिकल ऑफिसर की भर्ती रद्द करने के विरोध में गुरुवार को बड़ी संख्या में चिकित्सक स्वास्थ्य भवन के बाहर एकत्रित हुए. इस दौरान चिकित्सकों ने सरकार के इस आदेश पर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पहले ही मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने चिकित्सकों को वहां से हटा दिया. पुलिसकर्मियों का कहना है कि चिकित्सक बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

चिकित्सकों का धरना प्रदर्शन

दरअसल, कुछ समय पहले मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित हुई थी और कुछ समय में ही इसका रिजल्ट भी जारी होना था, लेकिन रिजल्ट जारी होने से पहले ही सरकार ने कुछ खामियां बताकर इस परीक्षा को रद्द कर दिया. जिसके बाद गुरुवार को बड़ी संख्या में परीक्षा में भाग ले चुके चिकित्सक स्वास्थ्य भवन में प्रदर्शन करने पहुंचे.

पढ़ेंःकांग्रेस विधायक भरत सिंह ने फिर खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, CM को लिखा पत्र

चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के इस काल में जहां चिकित्सक आगे आकर काम कर रहे हैं तो वहीं सरकार इस तरह से परीक्षाएं आयोजित कर उन्हें रद्द कर रही हैं, जो गलत है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के बाद पेपर का एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हुआ था और माना जा रहा है कि इसी कारण से परीक्षा को रद्द भी किया गया है. जिस पर विरोध प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने यह कहा कि जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई की जाए.

पढ़ेंः जयपुर में NSUI का अनिश्चितकालीन धरना, NEET और JEE परीक्षा स्थगित कराने की मांग

चिकित्सक स्वास्थ्य भवन पहुंचे और अपना विरोध दर्ज करवाया, लेकिन मौके पर उपस्थित पुलिस ने सभी चिकित्सकों को समझाइश कर वापस भेज दिया गया. सरकार की ओर से एक कमेटी बनाई गई है जिसने दो हजार चिकित्सकों की भर्ती दोबारा आयोजित करने की बात कही गई है. साथ ही इन सभी पदों के लिए एक बार फिर से विज्ञप्ति जारी की जाएगी और नए तरीके से परीक्षा आयोजित होगी. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने भी कम से कम समय में इस भर्ती को पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details