जयपुर.डॉक्टर्स डे के मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी चिकित्सकों को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री ने SMS अस्पताल में बनाए जाने वाले 22 मंजिला ओपीडी टावर में एक डॉक्टर्स मेमोरियल का निर्माण करने की भी घोषणा की है.
राजस्थान मेडिकल काउंसिल (Rajasthan Medical Council) की ओर से डॉक्टर्स डे के मौके पर गुरुवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डॉ. रघु शर्मा ने डॉक्टरों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान चिकित्सक और अन्य मेडिकल स्टाफ ने कोविड-19 संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा की. इस दौरान कई कोरोना वॉरियर ने अपने प्राण भी गवाए. उन्हीं की याद में सवाई मानसिंह अस्पताल में एक मेमोरियल का निर्माण करवाया जाएगा.
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बीते 1 साल में तकरीबन 2700 मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारियों की भी जल्द ही भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के कैडर निर्माण से संबंधित जो मांगे हैं, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा.