राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: स्वास्थ्य भवन में चिकित्सकों ने ही उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - Physicians tear apart social distancing

स्वास्थ्य भवन ने मेडिकल कॉलेज में सेवा देने वाले चिकित्सकों को जॉइनिंग के लिए बुलाया था. जिससे स्वास्थ्य भवन के ग्राउंड फ्लोर पर करीब 500 से अधिक चिकित्सक जॉइनिंग के लिए पहुंचे गए. जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तो दूर स्वास्थ्य भवन में मेले जैसा माहौल हो गया.

स्वास्थ्य भवन में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,  जयपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  चिकित्सकों ने ही उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,  स्वास्थ्य विभाग,  social distancing,  jaipur news,  rajasthan news,  Physicians tear apart social distancing
स्वास्थ्य भवन में चिकित्सकों ने ही उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Jul 1, 2020, 9:59 PM IST

जयपुर.स्वास्थ्य भवन में बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. पीजी डिग्री पूरी करने के बाद प्रदेश भर के चिकित्सकों को स्वास्थ्य भवन में जॉइनिंग के लिए बुलाया गया था. यह सभी चिकित्सक मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे. एक साथ सभी चिकित्सकों को बुलाने से स्वास्थ्य भवन में मेले जैसा माहौल हो गया और सभी चिकित्सक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना ही भूल गए. स्वास्थ्य भवन के ग्राउंड फ्लोर पर करीब 500 से अधिक चिकित्सक जॉइनिंग के लिए पहुंचे थे.

चिकित्सक विभिन्न कॉलेजों में कोविड-19 की ड्यूटी में लगे हुए थे

यह सभी चिकित्सक विभिन्न कॉलेजों में कोविड-19 की ड्यूटी में लगे हुए थे. ऐसे में चिकित्सा विभाग भी सवालों के घेरे में है. जॉइनिंग के लिए पहुंचे चिकित्सक खुद स्वास्थ्य विभाग की इस व्यवस्था को लेकर काफी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को अलग से व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. जॉइनिंग के लिए पहुंचे चिकित्सकों का तर्क है कि विभाग के पास सभी पीजी स्टूडेंट्स के दस्तावेज हैं, ऐसे में सीधे मेडिकल कॉलेज से संबंधित स्थान पर भी जॉइनिंग दी जा सकती थी. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ चिकित्सकों को परेशान करने में लगे हुए हैं.

करीब 500 से अधिक चिकित्सक जॉइनिंग के लिए पहुंचे

पढ़ें:कोटा में भी कांग्रेस का 'हल्ला बोल', प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

जॉइनिंग के लिए पहुंचे चिकित्सक अपने दस्तावेज की जांच करा रहे थे. एक-एक काउंटर पर 5 से 6 चिकित्सक खड़े हुए थे. आपको बता दें कि प्रदेश सहित पूरे देश में अनलॉक-2 शुरू हो चुका है. लेकिन कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अहम निर्देश है. इसके बावजूद भी कई विभाग ऐसे हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही. प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details