राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निम्स यूनिवर्सिटी परिसर में संदिग्ध हालत में मिला डॉक्टर का शव, जांच में जुटी पुलिस - डॉक्टर की संदिग्ध मौत

जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके के निम्स यूनिवर्सिटी के पास बने हॉस्टल के कमरे में एक डॉक्टर का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला है. मृतक की पहचान भीनमाल निवासी डॉ. शिवकुमार के रूप में हुई है. मृतक निम्स से पीजी कर रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया तथा जांच शुरू कर दी है.

doctor death in Nims University, doctor death in Nims
निम्स यूनिवर्सिटी परिसर में संदिग्ध हालत में मिला डॉक्टर का शव

By

Published : Feb 20, 2021, 8:54 PM IST

जयपुर. चंदवाजी थाना इलाके के निम्स यूनिवर्सिटी के पास बने हॉस्टल के कमरे में एक डॉक्टर का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला है. मृतक की पहचान भीनमाल निवासी डॉ. शिवकुमार के रूप में हुई है. मृतक निम्स से पीजी कर रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया तथा जांच शुरू कर दी है.

निम्स यूनिवर्सिटी परिसर में संदिग्ध हालत में मिला डॉक्टर का शव

शाहपुरा के निकट चंदवाजी थाना इलाका स्थित निम्स यूनिवर्सिटी परिसर के पास बने हॉस्टल के कमरे में एक डॉक्टर का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला है. मृतक की पहचान जालौर के भीनमाल निवासी डॉ. शिवकुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक डॉ. शिवकुमार बाड़मेर में सरकारी अस्पताल में बीसीएमओ के पद पर कार्यरत था. वह निम्स यूनिवर्सिटी से हॉस्टल में रहकर पीजी कर रहा था और दो माह बाद ही उसकी पीजी कम्प्लीट होने वाली थी.

पढ़ें-डकैत जगन गुर्जर को पेशी के लिए लाया गया बयाना, भारी पुलिस जाप्ता रहा तैनात

हॉस्टल के कमरे में शव मिलने की सूचना पर हॉस्टल के बाहर छात्रों व लोगों की भीड़ लग गई. उन्होंने चंदवाजी पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस पर निम्स यूनिवर्सिटी प्रबंधन से जुड़े लोग चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा, सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र यादव मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका-मुआयना किया.

पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी, जिस पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने मामले को संदिग्ध मानते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाया. टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details