जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी संबंध में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने एक ज्ञापन भी सरकार के नाम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी को सौंपा है, जहां कोविड-19 संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की गई है.
इस ज्ञापन में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने कहा है कि कोविड-19 मरीज के श्वसन तंत्र को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. ऐसे में दीपावली के पर्व पर पटाखों के उपयोग से वातावरण प्रदूषित होता है, जो श्वसन रोग से जुड़े मरीजों के अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में एक ज्ञापन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने सरकार को दिया है और इस दीपावली पर आमजन से पटाखे नहीं चलाने की अपील की गई है.