राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पटाखों से कोरोना मरीजों को ज्यादा खतरा, चिकित्सकों ने की दिवाली पर पटाखे नहीं चलाने की अपील - राजस्थान में कोरोना

जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी को सरकार के नाम एक ज्ञापन दिया है, जिसमें उन्होंने सरकार से कहा है कि इस दीवाली पर पटाखों के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित होगा, जो कोरोना मरीजों के फेफड़ों के लिए घातक हो सकता है. ऐसे में डॉक्टरों ने इस दीवाली पटाखे नहीं चलाने की अपील की है.

Appeal not to burn firecrackers, Physicians appeal
पटाखों से कोरोना मरीजों को ज्यादा खतरा

By

Published : Oct 6, 2020, 5:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी संबंध में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने एक ज्ञापन भी सरकार के नाम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी को सौंपा है, जहां कोविड-19 संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की गई है.

पटाखों से कोरोना मरीजों को ज्यादा खतरा

इस ज्ञापन में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने कहा है कि कोविड-19 मरीज के श्वसन तंत्र को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. ऐसे में दीपावली के पर्व पर पटाखों के उपयोग से वातावरण प्रदूषित होता है, जो श्वसन रोग से जुड़े मरीजों के अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में एक ज्ञापन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने सरकार को दिया है और इस दीपावली पर आमजन से पटाखे नहीं चलाने की अपील की गई है.

चिकित्सकों का ज्ञापन

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

ईएसआई अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्याम सुंदर शर्मा का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को पटाखे के धुएं से खतरा हो सकता है, क्योंकि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के फेफड़ों में संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं और यदि इस दीपावली पर पटाखे नहीं चलाया जाएं, तो श्वसन रोग से जुड़े मरीजों के अलावा कोविड-19 संक्रमित मरीजों को भी काफी राहत मिलेगी. क्योंकि करीब 20 से 30% मरीज जब कोरोना संक्रमित हुए हैं, तो उनके फेफड़ों में संक्रमण देखने को मिला है और दीपावली पर चलाए जाने वाले पटाखों से समस्या और भी गंभीर हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details