जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में चिकित्सक और लैब टेक्नीशियन विवाद मामले में मंगलवार को समझौता हो गया है. ACS रोहित सिंह ने निलंबित लैब टेक्नीशियन कार्मिक रमेश कुमावत के बहाली के आदेश दिए हैं. जिसके बाद अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ शाखा जयपुर ने सम्मानजनक समझौते के लिए सीएस का आभार जताया है. वहीं जयपुर जिले के सभी लैब टेक्नीशियन को काम पर लौटने की अपील जारी की है.
पूरे प्रकरण की जांच के लिए टीम गठित दरअसल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सोमवार को लैब टेक्नीशियन स्टाफ और विभाग के चिकित्सकों द्वारा दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना सामने आई थी. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा एक लैब टेक्नीशियन रमेश कुमावत का निलंबन आदेश जारी हुआ. घटना के बाद हुई इस एकतरफा कार्रवाई के विरोध में पूरे राजस्थान के लैब टेक्नीशियन द्वारा कार्य बहिष्कार के साथ विरोध दर्ज करवाया गया था.
पढ़ें-जयपुरः SMS मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी लैब विवाद मामला, लैब टेक्नीशियन निलंबित
बता दें कि ऐसे में ACS रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को एक अहम बैठक हुई. जिसमें निलंबित लैब टेक्नीशियन रोहित कुमावत के बहाली आदेश देने के साथ इस प्रकरण की जांच के लिए आईएएस अधिकारी गौरव गोयल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर रिपोर्ट देने व दोनों पक्षों का अनुशासन बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए.
अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ जिला शाखा जयपुर जिला अध्यक्ष सज्जन सोनी ने सम्मानजनक समझौते के लिए सीएस का आभार जताते हुए कार्यकारिणी सदस्य रवि गोयल, महेश सोनी, राजेश नागर, विजय सिंह सहित जयपुर जिले के सभी साथियों को अपने कार्य पर लौटने की अपील जारी की है. वहीं संगठन को एकता व अनुशासन के लिए धन्यवाद दिया.
लैब टेक्नीशियन महेश सैनी ने बताया, कि चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य नियंत्रक डॉ सुधीर भंडारी, स्पेशल सेक्रेट्री मेडिकल एजुकेशन गौरव गोयल के प्रयास इस हड़ताल को खत्म करने में कारगर साबित हुए. जिससे मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना की जांच प्रभावित हुई उनको वापस पटरी पर लाया जा सका.