वाराणसी/जयपुर.काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले कुछ दिनों से प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर छात्र धरने पर बैठे थे. जिसके बाद उनका साक्षात्कार आयुर्वेद विभाग में नियुक्ति को लेकर हुआ था. बीएचयू प्रशासन ने सोमवार को उनको नियुक्ति पत्र दे दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिरोज खान को आयुर्वेद संकाय में समविता विभाग में ज्वाइनिंग के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया है.
लंबे आंदोलन के बाद आयुर्वेद संकाय के समविता विभाग में की गई डॉक्टर फिरोज खान की नियुक्ति आयुर्वेद संकाय के प्रमुख प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमानुसार विश्वविद्यालय के होलकर भवन में पत्र मिलने के एक माह के भीतर जॉइनिंग करनी होती है. इस अवधि में डॉक्टर फिरोज आयुर्वेद या कला संकाय के संस्कृत भाषा विभाग में किसी एक में ज्वाइन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः BHU: फिरोज खान ने संस्कृत संकाय से दिया इस्तीफा, 34 दिनों से चल रहे छात्रों का आंदोलन समाप्त
क्या था पूरा मामला....
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर छात्र पिछले 31 दिनों से विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा, जिसके बाद फिरोज खान ने आयुर्वेद और कला संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर आवेदन कर दोनों परीक्षाओं को पास किया.
डॉक्टर फिरोज खान की नियुक्ति हमारे संकाय में की गई है. 29 नवंबर को उनका इंटरव्यू लिया गया था. 7 दिसबंर को एग्जीक्यूटिव कमेटी ने लिफाफा खोल दिया. उनकी नियुक्ति आयुर्वेद संकाय के समविता विभाग में की गई है. नियमानुसार एक माह के अंदर जॉइनिंग करनी होती है. अब यह उनका विवेक है कि वह कहां ज्वाइन करते हैं, हम उनका स्वागत करते हैं.
-प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी, आयुर्वेद संकाय, प्रमुख