राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: SOG की बड़ी कार्रवाई..डॉक्टर्स से करोड़ों रुपए ठगने वाली गैंग का पर्दाफाश

जयपुर में एसओजी ने सैकड़ों चिकित्सकों को ऋण दिलवाकर शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. गिरोह का सरगना डॉक्टर व एक युवती सहित तीन आरोपियों को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर में SOG की बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Jul 18, 2019, 7:03 PM IST

जयपुर.एसओजी ने गुरुवार को राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है. जिसका मास्टरमाइंड एक चिकित्सक है. यह गैंग केवल चिकित्सकों को ही अपनी ठगी का शिकार बनाया करती. गैंग में चिकित्सक के अलावा एक बैंक कर्मी और वित्तीय संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल है. अब तक यह गैंग सैकड़ों चिकित्सकों को करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार बना चुकी है. गैंग चिकित्सकों को लोन दिलाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर ठगी करती.

इस गैंग का मास्टरमाइंड डॉ.राम लखन डिसानिया है. जिसने गैंग में शामिल अपने अन्य साथी अमित शर्मा और नेहा जैन के साथ मिलकर ही इस ठगी की पूरी वारदात को अंजाम दिया है. गैंग के सदस्य चिकित्सकों से संपर्क करते और उन्हें बड़ी होटलों में मीटिंग व पार्टियों के लिए बुलाते. इस दौरान शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते और अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बनाते.

जयपुर में SOG की बड़ी कार्रवाई

शेयर मार्केट में रुपए इन्वेस्ट करने का झांसा देकर प्रतिमाह 10 हजार से 1 लाख रुपए तक का मुनाफा देने का लालच दिया जाता. इसके साथ ही निवेश के लिए जो लोन दिलवाया जाता उसको चुकाने के लिए भी मासिक ईएमआई मुनाफे की राशि से चुकानी का झांसा दिया जाता. चिकित्सकों का विश्वास जीतने के लिए गैंग द्वारा वर्ल्ड ट्रेड पार्क में एक ऑफिस का भी संचालन किया गया.

इसके साथ ही चिकित्सक ज्यादा से ज्यादा रुपए ऋण लेकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें. इसके लिए उन्हें विभिन्न तरह के उपहारों का भी प्रलोभन दिया जाता. जिसमें आईफोन और लग्जरी कार तक शामिल हैं. चिकित्सकों को ऋण दिलवाकर जो राशि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर ली जाती उसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट ना कर गिरोह के सदस्य अपने ही कामों में खपाया करते. फिलहाल गिरफ्त में आए गैंग के सरगना सहित अन्य सदस्यों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details