जयपुर. जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक गुरुवार को जयपुर कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान ने गत बैठकों में दिए गए निर्देशों पर चर्चा करने के साथ-साथ जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की नई कार्यकारणी का अनुमोदन भी किया. इकबाल खान ने कहा कि पशुओं के प्रति दया भाव रखना चाहिए और यदि पशु क्रूरता की कोई भी शिकायत आती है तो उसे नजर अंदाज नहीं करें, बल्कि उस पर त्वरित रूप से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
बैठक में आवारा कुत्तों के बध्यांकरण, निर्दयता पूर्वक पशुओं का परिवहन, आवारा कुत्तों के पकड़ने संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई. अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर बीरबल सिंह ने उपस्थित समिति के सदस्यों से कहा कि पशुओं के प्रति हो रही क्रूरता एक अहम मुद्दा है. इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. बैठक में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गजट नोटिफिकेशन 2001 के अन्तर्गत समिति के कार्यों और प्रदत शक्तियों के आधार पर प्राथमिकता से कार्य करने के लिए सदस्यों द्वारा तैयार महत्वपूर्ण सुझावों प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई.