जयपुर. कोरोना का असर सचिन पायलट के जन्मदिन पर भी पड़ रहा है. हर साल कार्यकर्ता पायलट के जन्मदिन पर उनके आवास पर जाकर या उनसे मिलकर बधाई देते थे. लेकिन इस बार महामारी के चलते पायलट ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे उनके निवास पर न आएं और अपनी जगह पर रहकर ही सामाजिक कार्य करें. 7 सितंबर को सचिन पायलट का जन्मदिन है. प्रदेश भर में कार्यकर्ता उनके जन्मदिन पर आयोजन करना चाहते हैं लेकिन जयपुर आने के लिए समर्थकों को मना कर दिया गया है. ऐसे में पायलट के 43वें जन्मदिन पर रक्त दान शिविर लगाकर 43,000 यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य रखा गया है.
राजस्थान में कोरोना के 1500 केस रोजाना आ रहे हैं. राजधानी जयपुर में संक्रमितों की संख्या रोजाना 300 के पार कर गई है. हालात यह हैं कि नेताओं को भी इस संक्रमण ने अपनी जद में ले लिया है. मंत्री प्रताप सिंह, विधायक रामलाल जाट, रफीक खान, रमेश मीणा या फिर विश्वेंद्र सिंह सभी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. 7 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट का जन्मदिन भी है और कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन पर बड़े आयोजन का कार्यक्रम बना रखा है. बड़ी संख्या में उनके समर्थकों का जयपुर आने का भी कार्यक्रम था लेकिन कोरोना के चलते सचिन पायलट ने सभी समर्थकों से साफ कह दिया है कि वह उनके जन्मदिन पर जयपुर न आएं.