राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेरे जन्मदिन पर जयपुर न आएं, अपने शहर में ही रहकर करें सामाजिक कार्य: सचिन पायलट - Jaipur

कोरोना के चलते इस बार सचिन पायलट के जन्मदिन पर भी कोई खास आयोजन करने के लिए मना किया गया है. पायलट ने खुद ही कार्यकर्ताओं से घर न आने और अपने स्थान पर ही रहकर सामाजिक कार्य करने के लिए कहा है. उनके 43वें जन्मदिन पर 43,000 यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य रखा गया है.

Sachin Pilot said workers should not come on birthday
सचिन पायलट ने कहा कार्यकर्ता जन्मदिन पर न आएं जयपुर

By

Published : Sep 3, 2020, 5:38 PM IST

जयपुर. कोरोना का असर सचिन पायलट के जन्मदिन पर भी पड़ रहा है. हर साल कार्यकर्ता पायलट के जन्मदिन पर उनके आवास पर जाकर या उनसे मिलकर बधाई देते थे. लेकिन इस बार महामारी के चलते पायलट ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे उनके निवास पर न आएं और अपनी जगह पर रहकर ही सामाजिक कार्य करें. 7 सितंबर को सचिन पायलट का जन्मदिन है. प्रदेश भर में कार्यकर्ता उनके जन्मदिन पर आयोजन करना चाहते हैं लेकिन जयपुर आने के लिए समर्थकों को मना कर दिया गया है. ऐसे में पायलट के 43वें जन्मदिन पर रक्त दान शिविर लगाकर 43,000 यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य रखा गया है.

सचिन पायलट ने कहा कार्यकर्ता जन्मदिन पर न आएं जयपुर

राजस्थान में कोरोना के 1500 केस रोजाना आ रहे हैं. राजधानी जयपुर में संक्रमितों की संख्या रोजाना 300 के पार कर गई है. हालात यह हैं कि नेताओं को भी इस संक्रमण ने अपनी जद में ले लिया है. मंत्री प्रताप सिंह, विधायक रामलाल जाट, रफीक खान, रमेश मीणा या फिर विश्वेंद्र सिंह सभी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. 7 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट का जन्मदिन भी है और कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन पर बड़े आयोजन का कार्यक्रम बना रखा है. बड़ी संख्या में उनके समर्थकों का जयपुर आने का भी कार्यक्रम था लेकिन कोरोना के चलते सचिन पायलट ने सभी समर्थकों से साफ कह दिया है कि वह उनके जन्मदिन पर जयपुर न आएं.

कार्यकर्ताओं ने किया पायलट का स्वागत

यह भी पढ़ें:राजस्व में कमी की वजह से गहलोत सरकार ने जारी किया मितव्ययता परिपत्र

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में हम सब ने लापरवाही दिखाई है जिससे संक्रमण बढ़ा है. ऐसे में सब लोगों को सतर्क रहना होगा. सरकार कानून बना सकती है लेकिन हम सब को उसका पालन करना होगा. खासतौर नेताओं को जो एक्टिव रहते हैं. उन्होंने कहा कि 7 सितम्बर को मेरा जन्मदिन है. शुभकामनाएं देने लोग आना चाहते हैं लेकिन मैंने सभी से कहा है कि वह जयपुर में ना आएं, जहां पर हैं वहीं रहें. क्योंकि अगर वो जयपुर आएंगे तो भीड़ एकत्इर होगी और संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.

जयपुर में समर्थकों के साथ सचिन पायलट

ऐसे मे समर्थकों की भावनाओं, प्यार और सम्मान का आदर करते हुए सबसे अपील है कि 7 तारीख को सब अपने घरों और जिलों में रहें. शुभकामनाएं देने और समाज सेवा का जो भी काम करना है वह जिलों में ही करें. बता दें कि सचिन पायलट के 43 वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों की ओर से पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश में पायलट समर्थकों ने 43 हजार यूनिट ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम रखा है ताकि महामारी के समय लोगों को खून की कमी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details