राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

द्वितीय श्रेणी शिक्षक के पद पर चयनित अध्यापक का नियुक्ति पत्र निरस्त ना करें: HC

राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वह द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 में चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षक का नियुक्ति पत्र निरस्त ना करें.

Rajasthan High Court Order,  Second class teacher recruitment 2018
राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Sep 9, 2020, 7:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वह द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 में चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षक का नियुक्ति पत्र निरस्त ना करें. इसके साथ ही अदालत ने शिक्षा सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सहित अन्य को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों ना द्वितीय श्रेणी शिक्षक पद पर कार्य ग्रहण करने की अवधि को याचिकाकर्ता के परिवीक्षा काल पूरा करने तक बढ़ा दिया जाए. न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश संजय खान की याचिका पर दिए.

याचिकाकर्ता के वकील का बयान

याचिका में अधिवक्ता राम प्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता तृतीय श्रेणी शिक्षक पद के परिवीक्षा काल में अपनी सेवाएं दे रहा है. इसी दौरान उसका चयन द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 में हो गया. फिलहाल, उसका परीक्षाकाल पूरा होने में 2 महीने का समय शेष है, जबकि विभाग ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक पद का कार्य ग्रहण करने के लिए 15 दिन का समय दिया है.

पढ़ें-नर्सिंगकर्मी को अवकाश के बाद पुनः कार्यभार ग्रहण नहीं कराने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

ऐसे में यदि वह द्वितीय श्रेणी शिक्षक का पदभार ग्रहण करता है तो उसकी परिवीक्षा अवधि पूरी नहीं होगी और उसे पुनः शुरू से परिवीक्षा काल को पूरा करना पड़ेगा. ऐसे में नए पद का कार्य ग्रहण करने की अवधि को बढ़ाया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ता का नियुक्ति पत्र निरस्त नहीं करने के आदेश देते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details