राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुरुवार को मनेगी महाशिवरात्रि 2021, DM ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिये निर्देश - जिला मजिस्ट्रेट अंतर सिंह नेहरा

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को मनाये जाने वाले शिवरात्रि पर्व पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था, सुचारू यातायात व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में शिवरात्रि पर्व पर मोती डूंगरी स्थित मन्दिर, ताड़केश्वर मन्दिर चौड़ा रास्ता और अन्य शिवालयों पर श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था की जानी चाहिये, जिससे आमजन को इस पर्व पर किसी प्रकार की असुविधा ना हों.

Mahashivaratri 2021 festival in jaipur, jaipur latest hindi news
महाशिवरात्रि 2021 पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DM ने अधिकारियों को दिये निर्देश

By

Published : Mar 9, 2021, 7:32 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को मनाये जाने वाले शिवरात्रि पर्व पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था, सुचारू यातायात व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में शिवरात्रि पर्व पर मोती डूंगरी स्थित मन्दिर, ताड़केश्वर मन्दिर चौड़ा रास्ता और अन्य शिवालयों पर श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था की जानी चाहिये, जिससे आमजन को इस पर्व पर किसी प्रकार की असुविधा ना हों और कानून एवं शान्ति व्यव्स्था बनी रहें. नेहरा ने पुलिस उपायुक्त (उत्तर-दक्षिण एवं पूर्व पश्चिम एवं यातायात) को जयपुर शहर के अन्य सभी शिवालयों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया है.

पढ़ें:होली पर रेल व्यवस्था में बदलाव, कई ट्रेनों में जुड़ी अतिरिक्त बोगियां, कुछ ट्रेन हुई रद्द

साथ ही, निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग नहीं हों और साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहें. जयपुर नगर निगम के अधिकारियों को शिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए जयपुर शहर के समस्त स्थानों पर साफ सफाई रोशनी पेयजल आदि की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये हैं. इसी के साथ जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग को महाशिवरात्रि पर्व पर मोती डूंगरी मन्दिर एवं ताडकेश्वर मन्दिर एवं अन्य शिवालयों के आस-पास के क्षेत्र में पेयजल की समूचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अतिरिक्त देवस्थान विभाग सवाई मानसिंह चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम एवं द्वितीय) को भी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं. उपनियन्त्रक (जयपुर शहर पूर्व) नागरिक सुरक्षा को भी संबंधित विभागो के साथ अपेक्षित व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए पाबंद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details