राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बदले की भावना से डीके शिवकुमार की हुई है गिरफ्तारी: मुख्यमंत्री गहलोत - Chief Minister Gehlot News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से एनडीए गवर्नमेंट बदले की भावना के साथ काम कर रही है, वह शायद भूल गई है कि आम जनता सब समझती है और डेमोक्रेसी में जनता चुनाव में जवाब देती है.

डीके शिवकुमार गिरफ्तारी न्यूज, DK Shivkumar Arrest News

By

Published : Sep 4, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 11:26 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. कर्नाटक में कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनडीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बदले की भावना से डी के शिवकुमार को गिरफ्तार करने की बात कही है.

बदले की भावना से डीके शिवकुमार की हुई है गिरफ्तारी: मुख्यमंत्री गहलोत

गहलोत ने कहा कि एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पिछले साढ़े 5 साल के दौरान कोई भी बीजेपी या आरएसएस से जुड़ा हुआ व्यक्ति ऐसा नहीं दिखाई दिया. जिसके खिलाफ सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स कार्रवाई कर सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एनडीए गवर्नमेंट बदले की भावना के साथ काम कर रही है, वह शायद भूल गई है कि आम जनता सब समझती है और डेमोक्रेसी में जनता चुनाव में जवाब देती है.

पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सुविधा देने से इनकार मामले में बोले गहलोत...कहा- सरकार विचार विमर्श के बाद करेगी फैसला

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी बार नरेंद्र मोदी एकतरफा जीत कर आए हैं. जनता से राष्ट्रवाद, धर्म, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, सेना के नाम पर झूठ बोलकर कैंपेन किया गया और जनता को गुमराह कर जीत हासिल की गई है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बदले की भावना से एक के बाद एक कांग्रेस के नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है. उन्होंने कहा कि समय आने पर इसका जवाब जनता देगी.

Last Updated : Sep 4, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details