जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. कर्नाटक में कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनडीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बदले की भावना से डी के शिवकुमार को गिरफ्तार करने की बात कही है.
गहलोत ने कहा कि एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पिछले साढ़े 5 साल के दौरान कोई भी बीजेपी या आरएसएस से जुड़ा हुआ व्यक्ति ऐसा नहीं दिखाई दिया. जिसके खिलाफ सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स कार्रवाई कर सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एनडीए गवर्नमेंट बदले की भावना के साथ काम कर रही है, वह शायद भूल गई है कि आम जनता सब समझती है और डेमोक्रेसी में जनता चुनाव में जवाब देती है.