जयपुर.आरोप है कि कार्यक्रम के नाम पर छात्र मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. एबीवीपी ने एनएसयूआई छात्र संगठन पर चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने और इसमें यूनिवर्सिटी प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया है (ABVP Vs NSUI). दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम हुआ, जिसमें छात्राएं डीजे पर जमकर झूमीं. इसी पर एबीवीपी को आपत्ति है.
कार्यक्रम को लेकर एबीवीपी (ABVP in Rajasthan) ने सवाल उठाया कि राजस्थान विश्वविद्यालय गर्ल्स हॉस्टल के गेट जब रात 8:00 बजे बंद हो जाते हैं, तो फिर आखिर पुलिस प्रशासन के होते हुए छात्राओं के बीच देर रात तक पार्टी क्यों चलती रही? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन मिलकर एनएसयूआई को जिताने के लिए डीजे पार्टियां कर रहे हैं. डीजे बजा कर भारी मात्रा में शोरगुल के साथ में पार्टी चल रही है, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?