जयपुर.दीया कुमारी फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों में सहयोग के लिए शनिवार को भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय और अनुसंधान केन्द्र की ओर से दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त किए गए हैं. इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद दीया कुमारी, चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पठानिया मौजूद रहीं.
फाउंडेशन की अध्यक्ष दीया कुमारी ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने के साथ ही लोगों तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत फाउंडेशन को प्राप्त हुए इन कंसंट्रेटर से कोरोना रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा.