राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: दिवाली में मिट्टी के दीयों का प्रयोग करने को लेकर 'दीवाली खुशियों वाली' अभियान की शुरुआत

जयपुर के महारानी कॉलेज में बुधवार को 'दिवाली खुशियों वाली' अभियान की शुरुआत की गई. जिसका उद्देश्य दिवाली पर मिट्टी के दीयों का उपयोग करना है.

जयपुर न्यूज,Jaipur News

By

Published : Oct 16, 2019, 11:58 PM IST

जयपुर.दीपावली के अवसर पर राजधानी के महारानी कॉलेज में 'दिवाली खुशियों वाली' अभियान की शुरुआत हुई. जिसमें दिपावली में मिट्टी के दीयों का प्रयोग करने पर जोर दिया गया. अभियान की शुरुआत मुनि पूज्य सागर की प्रेरणा से की गई. जिसमें लोगों को कड़ी के रूप में विद्यार्थियों को जोड़ने का आह्वान किया गया.

'दीवाली खुशियों वाली' अभियान की शुरुआत

इस कार्यक्रम में छात्राओं से आह्वान किया गया कि वह दिवाली पर मिट्टी के दीयों को उपयोग में लें साथ ही मिट्टी से बने दियो के उपयोग के लिए दीपावली पर लोगों को प्रेरित भी करें.
इस दौरान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह ने भी इस मुहिम की सराहना की.

पढ़ें. जेल में 'खेल' पार्ट- 1 : जोधपुर जेल में कैदियों को सजा या 'मजा'...खुलेआम उड़ाते हैं स्मैक के धुएं के छल्ले...

इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर लोग मॉडर्न सजावट के चलते मिट्टी के दियो को नहीं खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि घर मिट्टी के दियों से ही रोशन होता है. इस मौके पर रोली सिंह ने भी जनता से मिट्टी के दियों को खरीदने की अपील की ताकि कुम्हारों के घर भी रोशन हो सके.बता दें कि, इस अभियान का उद्देश्य केवल मिट्टी के दीपक को बढ़ावा देना है. वहीं, इसके लिए कुम्हारों ने तीन लाख मिट्टी के दीपक तैयार किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details