राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के कई बड़े नेता कोरोना की जद में, इस बार खटाई में इनकी 'सियासी' दिवाली

राजस्थान में इस साल दिवाली कोरोना महामारी के डर में मन रही है. राजस्थान के कई संक्रमित बड़े नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. ऐसे में नेताओं ने इस बार अपने निवास पर होने वाले दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं.

Diwali festival, Tweets of Leaders, Corona infected leaders, सतीश पूनिया, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, कोरोना महामारी
राजस्थान में कई नेता कोरोना संक्रमित, दिवाली पर किया ट्वीट

By

Published : Nov 14, 2020, 12:51 PM IST

जयपुर.शनिवार को दिवाली का दिन है. इस दिन रोशनी में नहाया पूरा देश एक साथ भगवान राम के वनवास से लौटने की खुशी को त्होहार के तौर पर मनाता है. साथ ही इस दिन सुख-समृद्धि के लिए पूजा होती है. वहीं, बात करें राजनीतिक नेताओं की तो उनके लिए तो ये दिन और भी खास हो जाता है, क्योंकि उनके समर्थक कार्यकर्ता उनके पास पहुंचते हैं और शुभकामनाएं लेते भी हैं और देते भी हैं. लेकिन, इस बार की दिवाली का मजा कोरोना संक्रमण के चलते किरकिरा हो गया है.

पढ़ें:Diwali Special: ETV भारत के साथ शुभ मुहूर्त में करें महालक्ष्मी का पूजन...मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

कोरोना संक्रमण का असर है कि इस बार ना तो आतिशबाजी होगी और ना ही दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम होते दिखाई देंगे. ज्यादातर राजनेताओं द्वारा आयोजित दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शिरकत करते रहे हैं. लेकिन, अभी भी कोरोना महामारी ने प्रदेश के साथ ही पूरे विश्व को अपने चपेट में ले रखा है. ऐसे में राजनीतिक नेताओं की जिम्मेदारी ज्यादा बनती है कि वो किसी भी तरीके के दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम से दूर रहें. ऐसा होना भी शुरू हो चुका है. प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने किसी भी दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम से दूर रहने का निश्चय किया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानी अपनाएं. इसके साथ ही इन नेताओं ने इस बार अपने निवास पर होने वाले दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं.

पढ़ें:CM गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं, प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की अपील

गौरतलब है कि इस वक्त तक बड़ी संख्या में प्रदेश के नेता कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इस बीमारी से दो बार लड़ चुके हैं और वर्तमान में वो स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इसी तरह राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट कोरोना संक्रमित हैं. मंत्री उदयलाल आंजना, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी, भाजपा विधायक मदन दिलावर, कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी और कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक कोरोना संक्रमित हैं. ये सभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वहीं, उन नेताओं की तादाद भी संख्या काफी ज्यादा है, जो इस कोरोना संक्रमण से लड़ चुके हैं और अब पर्याप्त सावधानी बरत रहे हैं. ऐसे में इस दिवाली पर सीधे तौर पर कोरोना सभी को प्रभावित करता दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details