जयपुर. मिक्सड 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भी देश के लिए मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है. टोक्यो ओलंपिक में मंगलवार को आयोजित मिक्स 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में जयपुर के दिव्यांश और तमिलनाडु की वेलेरिवन की जोड़ी क्वालीफायर मुकाबले से बाहर हो गई है. राजस्थान से दिव्यांश के अलावा निशानेबाजी में अपूर्वी चंदेला, एथलीट में भावना जाट और रोइंग में अर्जुन लाल जाट भारतीय दल का हिस्सा है. दिव्यांश के बाहर होने के बाद भी इन तीन खिलाड़ियों की चुनौती अभी शेष है.
10 मीटर एयर राइफल की मिक्स प्रतिस्पर्धा में उम्मीद लगाई जा रही थी कि जयपुर के दिव्यांश और वेलेरिवन की जोड़ी कमाल कर सकती है. लेकिन मंगलवार को आयोजित क्वालीफायर मुकाबले में इन दोनों की जोड़ी 12वे स्थान पर रही और मुकाबले से बाहर हो गई. इस जोड़ी का स्कोर 626.5 रहा जिसमें इलावेनिल ने 313.2 और दिव्यांश ने 313.3 प्वाइंट अर्जित किए थे. इसी के साथ टोक्यों ओलंपिक में दिव्यांश का सफर यहीं खत्म होता है.