राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए संभागीय आयुक्त और मंत्री एक साथ करेंगे दौरा - Divisional commissioner and minister will visit together

गहलोत सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अब संभागीय आयुक्त और मंत्री एक साथ दौरा करेंगे. प्रशासनिक विभाग ने ये आदेश जारी किया है, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं की मॉनिटिरिंग हो सके.

गहलोत सरकार, Jaipur news
संभागीय आयुक्त और मंत्री एक साथ करेंगे दौरा

By

Published : Feb 5, 2021, 12:22 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए और उसकी मॉनिटरिंग सही तरीके से हो रही है या नहीं इसको देखने के लिए अब संभागीय आयुक्त मंत्री के साथ महीने में एक बार दौरा करना होगा. इस दौरे के दौरान योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मॉनिटरिंग होगी. साथ ही उसकी रिपोर्ट भी तैयार होगी.

प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी होगी कि वह प्रभारी मंत्री से समन्वय करके महीने में अपने प्रभारी जिले का दौरा करेंगे. संभागीय आयुक्त को हर महीने 2 दौरे करने होते हैं. इनमें एक दौरा प्रभारी मंत्री के साथ करना होगा.

यह भी पढ़ें.राजस्थान कांग्रेस में राजनीति नियुक्तियों का दौर, जिला स्तर पर 65 समितियों में कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी...यहां देखें लिस्ट

भाजपा सरकार के समय भी प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव अलग-अलग दौरा करते थे. इस आधार पर जिले मंत्री और सचिव की रेटिंग तय होती थी. वहीं अब कांग्रेस सरकार में अब प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिवों के साथ साथ दौरा करते हैं. इस दौरे में संभागीय आयुक्त को भी शामिल किया गया है. बता दें कि प्रदेश के 7 संभागीय आयुक्त हैं. जो सभी संभाग का दौरा प्रभारी मंत्री के साथ करेंगे.

योजनाओं की आमजन व्यक्ति तक पहुंच की जांच करने की है मंशा

प्रदेश की गहलोत सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने और योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी मंत्री प्रभारी सचिव को उसकी जिम्मेदारी दी हुई थी. अब इसके साथ-साथ संभागीय आयुक्त को भी इसमें शामिल कर लिया है.

सरकार की मंशा है कि जो योजना आम जनता के लिए और आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए लागू की जा रही है, उसका लाभ उसे मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच हो. साथ ही योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को भी मिले, यह सुनिश्चित हो. इसलिए प्रभारी सचिव प्रभारी मंत्रियों और संभागीय आयुक्त को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details