राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संभागीय आयुक्त ने राजभवन को सौंपी राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति की जांच रिपोर्ट, बड़ी गड़बड़ी के संकेत - जयपुर में कुलपति की जांच रिपोर्ट

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ चल रही जांच की रिपोर्ट संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने बुधवार को राजभवन में सौप दी है. उच्च शिक्षा विभाग, कर्मचारी और स्टूडेंट्स की ओर से लगातार कुलपति आरके कोठारी पर भ्रष्टाचार, भर्तियों में गड़बड़ी और निर्माण में अनियमितताओं की शिकायतें की गयी थी. संभागीय आयुक्त पिछले तीन महीने से इस मामले की जांच कर रहे थे.

jaipur news, राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति का मामला, जयपुर में कुलपति की जांच रिपोर्ट, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति पर जांच, संभागीय आयुक्त ने राजभवन को रिपोर्ट सौंपा
संभागीय आयुक्त ने राजभवन को कुलपति की जांच रिपोर्ट सौंपी

By

Published : Dec 5, 2019, 8:35 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ चल रही जांच की रिपोर्ट संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने बुधवार को राजभवन में सौप दी है. जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी में कुछ अनियमितताएं मिली है. संभागीय आयुक्त पिछले तीन महीने से इस मामले की जांच कर रहे है.

दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग, कर्मचारी और स्टूडेंट्स लगातार कुलपति आरके कोठारी पर भ्रष्टाचार, भर्तियों में गड़बड़ी और निर्माण में अनियमितताओं की शिकायतें की गयी थी. जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी के खिलाफ शिकायतों के संबंध में जांच कराने की मांग की थी.

संभागीय आयुक्त ने राजभवन को कुलपति की जांच रिपोर्ट सौंपी

राज्यपाल के सचिव ने इस संबंध में 5 सितंबर को आदेश जारी किया था. जिसमें संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई और संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग को सदस्य बनाया गया था. यूनिवर्सिटी को अपना पक्ष रखने का अवसर देते हुए जांच पूरी कर एक माह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. इसके एक महीने बाद संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने जांच गड़बड़ी बताते हुए अधिक समय मांगा था.

पढ़ेंः दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 3 महीने के अंदर देनी चाहिए सरेआम फांसी की सजा : मास्टर भंवरलाल

संभागीय आयुक्त ने तीन महीने की जांच पड़ताल के बाद राजभवन में रिपोर्ट को सौप दिया है. अब जल्द ही राजभवन से इसका नतीजा निकलकर आएगा. वहीं केसी वर्मा ने बताया की रिपोर्ट गोपनीय रखी गयी है, जिसपर राज्यपाल ही निर्णय लेंगे. लेकिन संभागीय आयुक्त ने ये संकेत जरूर दिए हैं कि राजस्थान विश्विद्यालय में गड़बड़ी जरूर हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

jaipur news

ABOUT THE AUTHOR

...view details