जयपुर :शहर में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने जयपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शाहपुरा, मनोहरपुर क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
वहीं, संभागीय आयुक्त समित शर्मा के दौरे से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया. दरअसल, संभागीय आयुक्त समित शर्मा शाहपुरा के उपखण्ड कार्यालय और तहसील कार्यालय पहुंचे और रिकॉर्ड, ड्यूटी रजिस्टर आदि की जांच की.
इस दौरान उन्होंने यहां साफ-सफाई आदि का भी जायजा लिया. यहां एसडीएम कार्यालय से संभागीय आयुक्त ने उपस्थिति रजिस्टर भी जब्त किया. इसके बाद संभागीय आयुक्त पुलिस थाना परिसर पहुंचे और थाने में कार्यालय, रिकॉर्ड संधारण, मैस, बंदीगृह आदि का निरीक्षण किया.
पढ़ें-उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2016...पुलिस बेड़े में दो भर्तियों से मिलेंगे 1132 उप निरीक्षक
उन्होंने पुलिस थाने में लंबित मामलों की जानकारी ली. पुलिस थाने की व्यवस्थाओं से संतुष्ट संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने पुलिसकर्मियों को टॉफी भी खिलाई. इसके बाद उन्होंने इंदिरा रसोई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर भोजन कर रहे लोगों से भी बातचीत की. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे. इससे पूर्व संभागीय आयुक्त समित शर्मा मनोहरपुर पहुंचे और उन्होंने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, निशुल्क दवा योजना काउंटर, ओपीडी और इनडोर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए.